Google Pixel 9a : Google ने ऑफिशियली Pixel 9a को लॉन्च कर दिया है, यह हैंडसेट Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है. कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत के साथ डिस्काउंट का भी ऐलान कर दिया है. यह हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है. यहां आपको इस फोन की कीमत, डिस्काउंट और फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Googe Pixel 9a को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. इस कीमत में 8GB RAM और 256GB Storage मिलेगी.
मिलेगा कैशबैक और कई ऑफर
Google ने इसके साथ ही लिमिटेड पीरियड के लिए 3 हजार रुपये का कैशबैक और 24 महीने के लिए No-Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
Google Pixel 9a के कलर वेरिएंट की बात करें तो तीन ऑप्शन मिलते हैं. इनके नाम Obsidian, Porcelain, और Iris हैं. डिजाइन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर Pil-Shaped का कैमरा मिलेगा.
Google Pixel 9a डिस्प्ले
Google Pixel 9a में 6.3-inch Actua डिस्प्ले दिया है, इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें HDR सपोर्ट और 2700nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
Google Pixel 9a का प्रोसेसर और रैम
Google Pixel 9a में इनहाउस चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Google Tensor G4 है. इसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर देखने को मिलेगा. इस हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
Google Pixel 9a का कैमरा सेटअप
Google Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48MP Quad PD Dual Pixel के साथ OIS सपोर्ट मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसमें 120 डिग्री फील्ड व्यू का फीचर मिलता है. 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इस हैंडसेट का रियर कैमरा सेटअप 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
Google Pixel 9a की बैटरी
Google Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग और Qi-certified वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
यह भी पढ़ें: आ रहा Samsung Tri Fold स्मार्टफोन, जुलाई में दे सकता है दस्तक, ये होंगे फीचर्स
मिलेगा 7 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट
Google ने वादा किया है कि सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. कंपनी ने इससे पहले के पिक्सल हैंडसेट में 7 साल का अपडेट दिया है. Google ने बताया है कि पिक्सल हैंडसेट की पैकिंग में पूरी तरह से रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल किया और यह 100 परसेंट प्लास्टिक फ्री पैकिंग है.