scorecardresearch
 

Google Pixel 9a की इस दिन होगी सेल, मिलेगा कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

Google Pixel 9a Sale Date in India: गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन हाल में लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Pixel 9a की, जो कंपनी की 9-सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. इसमें आपको बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel 9a
Google Pixel 9a

Google Pixel 9a को कंपनी ने पिछले दिनों लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन की सेल डेट सामने आ गई है. ब्रांड ने लॉन्चिंग के वक्त फोन की उपलब्धता और सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. कंपनी ने लॉन्चिंग के वक्त सिर्फ ये बताया था कि स्मार्टफोन अप्रैल में उपलब्ध होगा. अब इसकी सेल डेट सामने आ गई है. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन अलग-अलग देश में अलग-अलग तारीख को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Google Pixel 9a में आपको आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और सेल डेट. 

कीमत और सेल 

भारत में ये स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा. भारत में इसकी सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी. स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a या Pixel 8a, कौन-सा फोन खरीदना चाहिए आपको?

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Pixel 9a में 6.3-inch का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. स्मार्टफोन Google Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिपसेट के साथ आता है. 

Advertisement

इसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. Android 15 के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में भी कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Pixel 9a और iPhone 16e में कौन है बेहतर? दोनों हैं सस्ते फोन, फीचर्स से कैमरा तक ये हैं अंतर

सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन मिलते हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 7.5W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement