Google ईयरबड्स पोर्टफोलियो को भी भारत में बढ़ा रहा है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट के लिए Pixel Buds Pro को लॉन्च किया है. Google Pixel Buds Pro कंपनी के सबसे ज्यादा प्रीमियम इन-ईयर ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं. ये डिवाइस Active Noise Cancellation (ANC)सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने Pixel Buds Pro को Google Pixel 6a स्मार्टफोन के साथ इस साल I/O इवेंट में पेश किया था.
Google Pixel Buds Pro की कीमत और उपलब्धता
Google Pixel Buds Pro को 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इसकी बिक्री 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इन प्रीमियम ईयबड्स को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे Coral, Lemongrass, Fog और Charcoal कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Google Pixel Buds Pro के फीचर्स
इन ईयरबड्स को 6-कोर ऑडियो प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. इसमें नॉइज कैंसिल के लिए कस्टम अल्गोरिदम दिया गया बै. इसमें एक Silent Seal फीचर भी दिया गया है. गूगल ने कहा है कि ये यूजर के ईयर के शेप को एडॉप्ट करके नॉइज कैंसिलेशन अमाउंट को मैक्सिमाइज कर देता है.
इसमें कस्टम डिजाइन 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. Volume EQ वॉल्यूम लेवल के हिसाब से ऑटोमैटिकली ट्यूनिंग को एडजस्ट कर लेता है. एक 5-बैंड EQ यूजर की पंसद के हिसाब से साउंड को कस्मटमाइज करने में मदद करता है.
Pixel Buds Pro में एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी इनसाइड प्रेशर सेंसर्स के साथ दिया गया है. Google ने कहा है कि ये कान के अंदर के प्रेशर को लगातार मीजर करता रहता है. इससे यूजर के कंफर्टेबल के लिए प्रेशर का रिलीव किया जाता है.
Pixel Buds Pro में मल्टी प्वाइंट कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. इसका मतलब यूजर्स पुराने पेयर किए गए Bluetooth डिवाइस में ऑटोमैटिकली स्विच कर सकते हैं. वॉटर रेसिस्टेंस के लिए ये IPX4 रेटिंग के साथ आता है जबकि केस IPX2 रेटिंग के साथ आती है.
इसके अलावा इसमें बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन, वॉयस एक्सलेरोमीटर, विंड ब्लॉकिंग मेश कवर, मल्टीप्वॉइंट कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल्स और हैंड्स फ्री गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट रियल टाइम ट्रांसलेशन के साथ दिया गया है.