scorecardresearch
 

Google Pixel Tablet हुआ लॉन्च, क्या iPad को दे पाएगा टक्कर? चार्जर में लगा है स्पीकर

Google Pixel Tablet Price: गूगल ने अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है. इसमें कंपनी ने दमदार फीचर्स दिए हैं. डिवाइस Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आता है. टैबलेट 10.95-inch के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें Titan M2 चिप यूज किया है. डिवाइस 8GB RAM के साथ आता है. आइए जानते हैं Google Pixel Tablet की कीमत, सेल ऑफर और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Google Pixel Tablet दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर में लॉन्च हुआ है
Google Pixel Tablet दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर में लॉन्च हुआ है

Google I/O 2023 में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. ऐनुअल डेवलपर्स इवेंट में Google ने दो स्मार्टफोन- Pixel 7a और Pixel Fold के साथ Pixel Tablet लॉन्च किया है. Pixel 7a ब्रांड नया अफोर्डेबल A-सीरीज पिक्सल फोन है. वहीं Pixel Tablet कंपनी का पहला टैबलेट है. 

Advertisement

कंपनी ने इसमें फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं. टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले, Tensor G2 प्रोसेसर कई दूसरे खास फीचर्स मिलते हैं. डिवाइस के साथ मल्टी पर्पज मैग्नेटिक स्पीकर डॉक मिलता है, जिसे आप चार्जिंग प्लेटफॉर्म और एक्सटर्नल स्पीकर की तरह यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितनी है Google Pixel Tablet की कीमत? 

गूगल ने अपना पहला टैबलेट दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Pixel Tablet की कीमत 499 डॉलर (लगभग 40,900 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 599 डॉलर (लगभग 49,100 रुपये) का है. 

इसके साथ आपको मैग्नेटिक चार्जिंग स्पीकर डॉक भी मिलता है. टैबलेट की सेल 20 मई से होगी. कंपनी ने इसे चुनिंदा मार्केट्स में ही लॉन्च किया है. डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- Hazel, Porcelain और Rose में आता है. कंपनी ने इसे भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Pixel Tablet में 10.95-inch की WQXGA स्क्रीन मिलती है. स्क्रीन 500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. डिस्प्ले USI 2.0 Touch Pen सपोर्ट करता है. इसमें भी कंपनी ने इन-हाउस Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया है, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है. 

डिवाइस में 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. टैबलेट Android 13 पर काम करता है. फ्रंट और रियर दोनों साइड में कंपनी ने 8MP का कैमरा दिया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें क्वाड स्पीकर दिया है. टैबलेट Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है. 

कंपनी ने इसके साथ एडिशनल मैग्नेटिक डॉक दिया है, जो पोगो पिन कनेक्टर के साथ आता है. ये डॉक चार्जिंग के साथ स्पीकर का भी काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 27Wh की बैटरी दी गई है. गूगल की मानें तो इसमें 12 घंटे का वीडियो प्ले बैक टाइम मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement