गूगल ने साल 2021 में अपनी Pixel 6 सीरीज को लॉन्च किया था. पिछले साल यानी साल 2022 में कंपनी ने Pixel 7 को लॉन्च किया है. हालांकि, पिक्सल फोन्स के साथ एक बड़ी समस्या बग्स से जुड़ी हुई होती है. यूजर्स अक्सर इन फोन्स से जुड़ी दिक्कतों को लेकर रिपोर्ट कर रहे होते हैं.
गूगल तमाम कोशिशों के बाद भी इन फोन्स को बग फ्री नहीं बना पाया है. Pixel फोन्स से जुड़ी एक नई दिक्कत सामने आई है. कुछ यूजर्स Google Pixel subreddit पर नई प्रॉब्लम को रिपोर्ट कर रहे हैं. यूजर्स की मानें तो उनके प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐप्स को छोड़कर लगभग सभी ऐप्स लगातार क्रैश हो रहे हैं.
यूजर्स की मानें तो उनके पिक्सल फोन पर ऐप्स लगातार क्रैश हो रहे हैं. एक यूजर ने तो इससे बचने के लिए अपने फोन को फैक्टरी रिस्टोर करने का भी फैसला किया. 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के फोन में हो रही ये दिक्कत Google Play Services से जुड़ी है, लेकिन मामला ऐसा नहीं है.
अगर आप भी इस तरह की किसी दिक्कत से परेशान हैं, तो बड़ी ही आसानी से आप इससे बच सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Apps का ऑप्शन दिखेगा. आपको यहां क्लिक करके Carrier Services के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको Tap on Uninstall के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हैं, जो क्रैश हो रहे हैं.
आपको इन ऐप्स रिइंस्टॉल करना होगा. इसके बाद आपको ये दिक्कत नजर नहीं आएगी. हालांकि, ये दिक्कत बहुत से लोगों को फोन में अब नहीं दिख रही है. मगर आपके साथ ये समस्या अभी भी है, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हाल में ही Google ने Pixel 7a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है.
ये फोन 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. हालांकि, इस पर आपको कई ऑफर्स मिल जाते हैं, जिसके बाद आप इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं. इस फोन में यूजर्स को रिफ्रेश रेट से जुड़ी दिक्कत नजर आ रही थी. कंपनी इस साल के अंत तक अपनी Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करेगी.