scorecardresearch
 

IT Rules: मई-जून के दौरान गूगल ने हटाए 1 लाख हार्मफुल पोस्ट

Google ने आईटी नियम के तहत कई मई जून के दौरान लगभग 1 लाख खतरनाक पोस्ट अपने प्लैटफॉर्म से हटाए हैं. कंपनी ने इसकी जानकारी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में दी है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गूगल ने जारी की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट, मई-जून में इतने पोस्ट हटाए
  • ऑटो डिटेक्शन के जरिए ज्यादा पोस्ट हटे, शिकायत पर कम हटे

गूगल ने इस साल मई-जून के दौरान 1 लाख हार्मफुल पोस्ट हटाए हैं. कंपनी का ये एक्शन भारत के नए आईटी नियमों के तहत किया गया है. इसे इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 भी कहा जाता है जिसे हाल ही में शुरू किया गया है. 

Advertisement

गूगल ने अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में कहा है कि मई 2021 के दौरान कंपनी ने लगभग 6 लाख 34 हजार पोस्ट हटाए हैं, जबकि जून 2021 के दौरान लगभग 5 लाख 26 हजार पोस्ट हटाए गए हैं. 

गूगल के मुताबिक ज्यादातर पोस्ट कॉपीराइट वायलेशन के तहत हटाए गए हैं. इन्हें हटाने के लिए लोगों ने शिकायत की थी और कुछ पोस्ट खुद ही गूगल के ऑटोमेटेड डिटेक्शन प्रोसेस सिस्टम ने हटाए हैं. 

गौरतलब है कि टोटल हटाए गए पोस्ट में से 65.6% पोस्ट कॉपीराइट वायलेशन वाले पोस्ट हैं. दूसरे लीगल 620 पोस्ट हैं उसे हटाए गए हैं. ट्रेडमार्क से जुड़े 423 पोस्ट हटाए गए हैं. डिफमेशन के 382 पोस्ट, जबकि ग्राफिक सेक्सुअल कंटेंट 29 हैं. 

गूगल ने कहा है कि सिर्फ 83,613 पोस्ट कंपनी ने यूजर्स की शिकायत पर हटाया है, जबकि 5 लाख 26 हजार पोस्ट गूगल के ऑटोमैटिक डिटेक्शन सिस्टम ने हटाया है. 

Advertisement

गूगल के मुताबिक कंपनी को अलग अलग वजहों से पोस्ट हटाने की शिकायत मिली है. इनमें कई ऐसे सिंगल कंप्लेंट्स भी हैं जिनके तहत कई पोस्ट हटाए गए हैं. गूगल ने कहा है कि लोगों से शियात मिलने के बाद कंपनी कंपनी गाइडलाइन के तहत कंटेंट हटाती है. 

गूगल के ऑटोमेटेड डिटेक्शन की बात करें तो ये खुद से हार्मफुल कंटेंट हटाता है. इसके तहत किसी तरह का हार्मफुल कंटेंट या फिर सेक्सुअल वॉयलेंस या अब्यूज से जुड़े पोस्ट हटा दिए जाते हैं. 

इन सब के अलावा गूगल वैसे भी पोस्ट हटाता है जो कंपनी के कम्यूनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ होते हैं. ऑटो डिटेक्शन के तहत कंपनी तेजी से पोस्ट हटाती और यहीं से बेसिक फिल्टरिंग भी हो जाती है. हालांकि ऑटो डिटेक्शन भी फुल प्रूफ नहीं होता है. 

चूंकि ऑटो डिटेक्शन फुल प्रूफ नहीं है, इसलिए कई पोस्ट ऐसे भी होते हैं जो इसके बावजूद उपलब्ध रहते हैं. इन्हें फिर शिकायत के बाद मैनुअली हटाती है. 

 

Advertisement
Advertisement