scorecardresearch
 

ये ऐप्स चोरी से यूज कर रहे आपका फोन, जल्द खत्म होगा डेटा और बैटरी

Battery Draining Apps: क्या आपके फोन की बैटरी और डेटा तेजी से खत्म होते हैं? इसकी वजह स्मार्टफोन में मौजूद कुछ ऐप्स हो सकते हैं. गूगल ने ऐसे 16 ऐप्स को प्ले स्टोर से रिमूव किया है. अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो आपको तुरंत ही इन्हें डिलीट कर देना चाहिए. ये ऐप्स चुपके से यूजर्स के फोन में फ्रॉड करते हैं.

Advertisement
X
कुछ ऐप्स चुपके से यूजर्स के फोन में डेटा और बैटरी यूज करते हैं
कुछ ऐप्स चुपके से यूजर्स के फोन में डेटा और बैटरी यूज करते हैं

गूगल ने Play Store से 16 ऐप्स को रिमूव किया है. इन ऐप्स को बैटरी ड्रेन की वजह से हटाया गया है. ये ऐप जिन यूजर्स के फोन्स में मौजूद थे, उनके डिवाइसेस की बैटरी तेजी से खत्म हो रही थी. सिर्फ ज्यादा बैटरी ही नहीं बल्कि ये ऐप्स चुपके से यूजर का मोबाइल डेटा भी यूज कर रहे थे. इन ऐप्स को McAfee ने डिटेक्ट किया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो McAfee की रिपोर्ट के बाद इन ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है. रिमूव होने से पहले ये ऐप्स यूटिलिटी कैटेगरी का हिस्सा थे. ये ऐप्स फ्लैश लाइट्स, कैमरा, क्यूआर रीडिंग और मेजरमेंट कन्वर्जन जैसे कई फीचर्स ऑफर करते थे. आइए जानते हैं गूगल ने किन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव किया है. 

McAfee लिस्ट में शामिल हैं ये ऐप्स 

BusanBus

Joycode

Currency Converter

High-Speed Camera

Smart Task Manager

Flashlight+

K-Dictionary

Quick Note

EzDica

Instagram Profile Downloader

Ez Notes

फर्जी तरीके ये यूज करते हैं डेटा और बैटरी

किसी यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल होने पर ये ऐप्स एडिशनल कोड्स को डाउनलोड करते हैं, जिसकी मदद से ये फ्रॉड कर सकते हैं. इन्फेक्टेड डिवाइसेस को ये ऐप्स नोटिफिकेशन्स भेजते हैं, जिससे बैकग्राउंड में वेब पेज ओपन हो जाते हैं.

Advertisement

यूजर्स की जानकारी के बिना उनके फोन में लिंक क्लिक होते हैं और ऐड्स प्ले होते रहते हैं. इसकी वजह से यूजर्स का डेटा और फोन की बैटरी दोनों खर्च होते हैं. सिक्योरिटी फर्म की मानें तो इनमें से कुछ ऐप्स com.liveposting नाम के ऐडवेयर कोड्स के साथ आते हैं.

ये कोड एक एजेंट की तरह काम करता है, जो हिडन ऐडवेयर सर्विस रन कराता है. वहीं कुछ ऐप्स में com.click.cas में एडिशन लाइब्रेरी मौजूद है, जो ऑटोमेटिक क्लिक फंक्शन पर काम करता है. अगर आपके फोन में भी ऊपर दी गई लिस्ट में कोई ऐप है, तो आपको तुरंत ही ऐप को डिलीट कर देना चाहिए.  

Advertisement
Advertisement