इंटरनेट की दुनिया में जहां एक तरफ सूचनाओं का भंडार है, वहीं दूसरी तरफ कई खतरनाक ऐप्स भी मौजूद हैं. कई स्कैमर्स भाले-भाले लोगों का फायदा उठाने के लिए इन ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. इंटरनेट पर ढेरों SpyLoan Apps मौजूद हैं, जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं. आइए इन ऐप्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने कुछ ऐसे फ्रॉड इंस्टैंट लोन ऐप्स को खोज निकाला है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करने का काम करते हैं. यह ऐप्स ना सिर्फ भारतीय यूजर्स को अपना शिकार बना रहे थे, बल्कि दूसरे देशों को भी ठगने का काम कर रहे थे.
साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने 18 SpyLoan Apps की पहचान की है और गूगल के पास उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. टेक जगत की दिग्गज कंपनी इनमें से 17 ऐप्स को पहले ही Play Store से रिमूव कर चुकी है. रिमूव होने से पहले दुनियाभर में Play Store से ये ऐप्स करीब 12 मिलियन से अधिक डाउनलोड हासिल कर चुके थे.
ये भी पढ़ेंः ना कॉल, ना लिंक... OTP डायवर्ट कर कंपनी के बैंक खाते से उड़ा लिए 18 लाख
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने हाल ही में पाया कि कुछ Android Loan Apps लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ये ऐप्स खुद को एक बेहतर पर्सनल लोन सर्विस प्रोवाइडर के रूप में दिखाते हैं. साथ ही ये वादा करते हैं कि आसानी से लोन प्रोवाइड कराते हैं.
इन ऐप्स को ऐसे डिजाइन किया है, जो आम लोगों को फंसाने का काम करते हैं. ये ऐप्स हाई इंटरेस्ट रेट्स पर रकम प्रोवाइड कराते हैं. साथ ही ये ऐप्स यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन को कलेक्ट करते हैं. इसके बाद वे उसका यूज़ ब्लैकमेलिंग में करते हैं. जिन यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया है, हम उन्हें सलाह देते हैं कि इन ऐप्स को फोन से रिमूव कर दें.
ये भी पढ़ेंः Telegram पर आया पार्ट टाइम जॉब का मैसेज, खाते से उड़ा लिए 61 लाख रुपये, यहां जानें पूरा मामला?
ये ऐप्स गूगल की पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे थे. रि-पेमेंट के लिए भी कुछ गाइडलाइंस हैं, जिनका इन्होंने उल्लंघन किया. इन ऐप्स के नाम PhoneArena की रिपोर्ट्स से लिए हैं.