यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर गूगल एक नया फीचर लाने वाला है. कंपनी डेटा सेफ्टी सेक्शन पेश करने वाली है जिससे यूजर्स को बेहतर तरीके से बताया जाएगा कि उनका डेटा कहां जा रहा है.
अमेरिकी टेक कंपनी Google जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में दिए जाने वाले गूगल प्ले स्टोर में एक अहम फीचर देने की तैयारी में है.
गूगल के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर में डेटा सेफ्टी सेक्शन दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स का पर्सनल डेटा प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा.
गूगल का नया डेटा सेफ्टी सेक्शन के तहत यूजर्स को ये पता चल पाएगा कि कौन सा ऐप कितना डेटा चाह रहा है. मतलब ऐप इंस्टॉल करने से पहले ही आप ये जान पाएंगे कि वो ऐप आपकी कितनी पर्सनल इनफॉर्मेशन मांग रहा है.
प्ले स्टोर में दिया जाने वाला ये सेक्शन यूजर्स को ये भी बताएगा कि ऐप किस तरह का डेटा हासिल कर रहा है और इसे कहां शेयर किया जा रहा है.
इतना ही नहीं, इस सेक्शन से यूजर्स को ये भी पता चलेगा कि कोई ऐप आपका डेटा कलेक्ट करके कैसे स्टोर कर रहा है. डेटा ट्रांसफर के दौरान एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, ये भी यूजर्स जान पाएंगे.
9to5google की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर पहले डेवेलपर्स के लिए गूगल प्ले कंसोल में दिया जा रहा है. हफ्ते भर में ये फीचर सभी डेवेलपर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने डेडिकेटेड गाइड भी पेश किया है डेवेलपर्स को इसके बारे में बेहतर तरीके से समझाया गया है.
डेटा सेफ्टी सेक्शन शुरू होने के बाद प्ले स्टोर पर ऐप डेवेलपर्स यूजर्स को उस ऐप की प्राइवेसी प्रैक्टिस के बारे में बता सकेंगे. डेटा कलेक्शन से लेकर शेयर करने तक की जानकारी यूजर्स को मिल सकेगी.
दरअसल ये ऐसा ही जैसा हाल ही में ऐपल ने ऐप स्टोर में शुरू किया है. ऐप स्टोर पर जा कर आप किसी ऐप को सेलेक्ट करके ये देख सकते हैं कि वो यूजर्स का डेटा किस तरह से कलेक्ट करता है.
ऐप स्टोर के ऐप्स में आप ये भी देख सकते हैं कि अगर आप उस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो वो आपका कितना डेटा लेता है. किस तरह का डेटा लेता है और आपका डेटा वो ऐप किस तरह से प्रोसेस करके कहां शेयर करता है.
हालांकि गूगल प्ले स्टोर में डेटा सेफ्टी सेक्शन यूजर्स को इस साल नहीं दिखेगा. ये फीचर अगले साल से गूगल प्ले स्टोर में दिखने लगेगा जहां से यूजर्स को ऐप की प्राइवेसी प्रैक्टिस के बारे में उसे इंस्टॉल करने से पहले ही पता चल जाएगा.