scorecardresearch
 

Apple के बाद अब Google भारत में बनाएगा अपने फोन्स, Pixel 8 से होगी शुरुआत

Google to Manufacture Pixel in India: गूगल ने गुरुवार को हुए Google for India इवेंट में कई बड़े ऐलान किए हैं. कंपनी ने भारत में Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी Pixel 8 की असेंबलिंग भारत में शुरू कर रही है. अगले साल तक हमें बाजार में भारत में मैन्युफैक्चर हुए Pixel देखने को मिल जाएंगे.

Advertisement
X
Google Pixel 8 भारत में होगा मैन्युफैक्चर
Google Pixel 8 भारत में होगा मैन्युफैक्चर

Google For India इवेंट में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. कंपनी ने गुरुवार को इस इवेंट में बताया कि वे भारत में अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाले हैं. गूगल की मानें तो Pixel 8 भारत में मैन्युफैक्चर होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. ये फोन 2024 में मार्केट में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

Pixel 8 सीरीज को कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया है. इस सीरीज में ब्रांड ने दो स्मार्टफोन- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया है. ये हैंडसेट Google Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है. 

अगले साल से मिलेंगे भारत में बने पिक्सल

कंपनी ने Google for India 2023 इवेंट में ऐलान किया कि वे भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करने वाले हैं. कंपनी इसकी शुरुआत Pixel 8 की असेंबलिंग से करेगी. ब्रांड का कहना है कि वे लोकल और फॉरेन दोनों मैन्युफैक्चर्र के साथ मिलकर काम करेंगे. गूगल ने बताया कि Pixel 8 की भारत में बनी यूनिट्स यूजर्स को अगले साल से देखने को मिल सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- भाई के चेहरे से अनलॉक हो जा रहा Google Pixel 8 Pro, ये है पूरा मामला

Advertisement

इस घोषणा के साथ गूगल भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाला नया ब्रांड बन गया है. इससे पहले ऐपल ने भी अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. वहीं सैमसंग की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी भारत में ही है. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग होने के बाद Pixel फोन सस्ते होंगे या नहीं. 

सर्विस नेटवर्क भी होगा बेहतर

इसके अलावा गूगल ने दूसरी बड़ी घोषणाएं भी की हैं. कंपनी ने बताया कि वे अपने सर्विस नेटवर्क को एक्सपैंड करने की योजना में हैं. इसके तहत कंपनी 27 शहरों में 28 सर्विस सेंटर शुरू करेगी, जिसमें F1 Info सॉल्यूशन द्वारा मैनेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Android 14 हुआ लॉन्च, इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट, नए फीचर्स की है भरमार 

गूगल के डिवाइस और सर्विसेस के सीनियर वीपी, Rick Osterloh ने बताया, 'डिवाइस प्रोडक्शन कैपेसिटी के विस्तार की हमारी यात्रा और देश में पिक्सल फोन्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने की दिशा में ये एक छोटा कदम है.'

बता दें कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के साथ कंपनी ने Pixel Watch 2 और नए बड्स भी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इस सभी को आकर्षक ऑफर्स के साथ पेश किया था. Pixel 8 Pro की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है. कई लोगों को ये फोन काफी ज्यादा महंगा लग रहा है. वहीं Pixel 8 को कंपनी ने 75 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement