scorecardresearch
 

Google बंद करने जा रहा है ये ऐप, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यूज? बदले में करना होगा इसका इस्तेमाल

Google का एक ऐप बंद होने जा रहा है. कंपनी इसको लेकर कन्फर्म कर दिया है. इस ऐप को पहले ही एंड्रॉयड 12 यूजर्स के लिए बंद किया जा चुका है.

Advertisement
X
Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्विस बंद होने की डेट अभी क्लियर नहीं
  • Google Assistant ड्राइविंग का कर सकते हैं यूज

Google अपने एक मोबाइल ऐप को बंद करने जा रहा है. इस ऐप का नाम Android Auto mobile है. इसे सभी के लिए बंद किया जा रहा है. इससे पहले कंपनी Android 12 यूजर्स के लिए इसे पहले ही बंद कर चुकी है. 

Advertisement

हालांकि, ऐप अभी भी उपलब्ध है. लेकिन, इसमें आपको बदलाव देखने को मिलेगा. अगर अभी कोई पुराने एंड्रॉयड वर्जन का यूजर इसे एक्सेस करता है तो उसे एक मैसेज मिलता है. मैसेज में कहा जाता है कि Android Auto फोन स्क्रीन के लिए जल्द काम करना बंद कर देगा. 

ये भी पढ़ें:- ड्रोन उड़ाने के लिए जरूरी है परमिशन, नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना, जान लें इसके नियम

इस मैसेज में Google ने साफ नहीं किया है कि किस डेट से इस ऐप की सर्विस बंद हो जाएगी. इस सर्विस को यूज करने के लिए अब यूजर्स  को Google Assistant के ड्राइविंग मोड में स्विच करना होगा. 9to5Google ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कनफर्म किया है कि फोन स्क्रीन के लिए Android Auto को बंद किया जा रहा है. वैसे यूजर्स जो Android Auto को सपोर्टेड व्हीकल में यूज करते हैं वो बदले में Google Assistant ड्राइविंग का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

इससे मोबाइल ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने इसको लेकर इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि कई यूजर्स Android Auto mobile का यूज करते हैं. इसके यूज से उनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता था. इससे हैंड-फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स ले सकते हैं. 

अब उनलोगों को Google Assistant का ड्राइविंग मोड फीचर यूज करना होगा. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये भी कुछ एरिया में Android Auto जितना एफिशियंट है. हम मानकर चल सकते हैं. गूगल नए अपडेट के साथ इसको और बेहतर बनाएगा. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement