scorecardresearch
 

इवेंट में Google ने दिखाया अपना पहला Pixel Tablet, जानिए क्या है खास

Google Pixel Tablet को कंपनी ने दिखाया है. इस टैबलेट को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है. Google Pixel Tablet को मार्च में 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इस टैबलेट को कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel Tablet
Google Pixel Tablet

Google ने अपना पहला टैबलेट दिखाया है. कंपनी ने इसका नाम Google Pixel Tablet रखा है. इस टैबलेट को Made By Google इवेंट में पेश किया गया. इसमें Material You का सपोर्ट दिया गया है. इससे कस्टमाइज्ड कलर पैलेट्स, नए कलर वैरिएंट बेस्ड वॉलपेपर और लॉकस्क्रीन का ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement

इस टैबलेट का हाइलाइट चार्जिंग स्पीकर डॉक का सपोर्ट दिया गया है. इसको मैग्नेट्स का यूज करके डॉक और अनडॉक स्पीकर डॉक किया जा सकता है. 

Google Pixel Tablet के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel Tablet में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. ये stylus सपोर्ट के साथ आता है. इस चिपसेट का इस्तेमाल Pixel 7 और Pixel 7 Pro में किया गया है. इसके रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में पंच होल कैमरा दिया गया है. 

इस टैबलेट को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इससे यूजर्स इसे हैंड्स-फ्री यूज कर सकते हैं. किसी भी टास्क को परफॉर्म करने के लिए केवल वॉयस कमांड देने की जरूरत होगी. स्पीकर डॉक से एनहेंस्ड ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा. 

कंपनी ने कहा है इस टैबलेट को मार्च 2023 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस टैबलेट के बारे में आने वाले समय में ज्यादा जानकारी दे सकती है. कंपनी ने इस इवेंट में पिक्सल 7 सीरीज को भी पेश किया. इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

इसको आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है. लेकिन, ऑफर में बैंक डिस्काउंट के साथ इसे 49,999  रुपये में खरीदा जा सकता है. 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement