Google Deepmind ने Google Research के साथ मिलकर WeaterNext को लॉन्च कर दिया है, जो एक एडवांस्ड AI मॉडल है. यह मौसम फॉरकास्ट में बेहतर एक्युरिसी की जानकारी देता है. Google ने बताया कि वेदरनेक्स्ट, कंपनी का सबसे पावरफुल मौसम पूर्वानुमान AI टेक्नोलॉजी है.
Google Deepmind ने भी WeaterNext मॉडल को काफी एडवांस बताया है. Deepmind के मुताबिक, वेदरनेक्स्ट मॉडल पारंपरिक भौतिकी-आधारित मौसम मॉडल की तुलना में काफी तेज काम करता है और इससे लोगों के बीच में फॉरकास्ट को लेकर भरोसा बढ़ेगा.
मौसम फॉरकास्ट के सही पूर्वानुमान की वजह से खतरनाक मौसम की आपदा आने से पहले उससे बचाव के लिए तैयारी की जा सकती है. WeatherNext के लिए दो अलग-अलग AI मॉडल शामिल हैं. इसमें एक WeatherNext Graph और दूसरा WeatherNext Gen है.
यह भी पढ़ें: Nothing लॉन्च करेगा दो स्मार्टफोन, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, लीक हुई तस्वीर
WeatherNext Graph एक एडवांस्ड मॉडल है, जो 6 घंटे के रेजॉल्यूशन और 10-दिन के लीड टाइम एक विश्वनीय फॉरकास्ट प्रोवाइड कराता है. इससे तेज और एक्युरेट फोरकास्ट रिजल्ट पाने में मदद करता है.
WeatherNext Gen एक खास मॉडल है, जो 12 घंटे के रेजोल्यूशन और 15 दिन के लीड टाइम के साथ 50 पॉसिबिलिटीज वेदर सेनेरियो को जनरेट करता है. यह मॉडल खतरनाक मौसम जैसे तूफान आदि की जानकारी देने के लिए एक यूजफुल मॉडल है.
यह भी पढ़ें: सालों बाद यूजर्स को मिल रहा है कुछ नया, बदल गया है ट्रेंड, अब ऐसे दिखेंगे स्मार्टफोन्स
Google ने इसको बेहतर तरीके से एक्सप्लेन किया और बताया कि WeatherNext Gen एक वेदरफॉरकास्ट की एक्युरेसी का ग्रुप तैयार करता है, जो आज के समय में इस्तेमाल करने वाली तकनीक से कई गुना बेहतर है. इससे मौसम विज्ञानियों और विशेषज्ञों को मौसम को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा.