Google के Android OS की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. अब गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स अपने ऐप्स को आसानी से छिपा सकेंगे. दरअसल, कई यूजर्स अपनी प्राइवेसी के लिए मैसेजिंग ऐप्स या फिर अन्य ऐप्स को हाइड करना चाहते हैं. इसके लिए वह अलग-अलग ट्रिक्स और प्रोसेस को फॉलो भी करते हैं.
Google ने एक नए फीचर को डेवलप करना शुरू कर दिया है. इसका नाम Private Space है और यह एंड्रॉयड ऐप्स को फोन में हाइड करने का काम करेगा. यह फीचर्स Stock Android यूजर्स को मिलेगा.
दरअसल, Stock Android का एक्सपीरियंस कई लोगों को पसंद आता है, क्योंकि यह बड़े ही सिंपल इंटरफेस में आता है. इसमें गूगल ऐप्स को छोड़कर कोई भी bloatware नहीं मिलता है. हालांकि इसकी वजह से Stock Android यूजर्स को कई फीचर्स नहीं मिल पाते हैं, जो अन्य Android skins को मिल जाते हैं.
ये भी पढे़ंः Google ने दुनिया को दिखाया फेक वीडियो? Gemini AI की हकीकत आई सामने
Android skins में यूजर्स को ऐप्स को हाइड करने का फीचर मिलता है, लेकिन Stock Android ऐप्स में ये फीचर नहीं मिलता है. लेकिन अब Stock Android यूजर्स के लिए गुड न्यूज है और जल्द ही उन्हें Private Space नाम का फीचर मिलेगा, जो ऐप्स हाइड करने की सुविधा देगा.
यह Private Space फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है. इस फीचर को सबसे पहले न्यू सेटिंग्स पेज में देखा जा चुका है, जो Android 14 QPR2 Beta 1 में है. यह वर्जन बीते महीने लॉन्च हो चुका है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को Settings > Security & Privacy > Private Space में जाकर एक्सेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Pixel 7 पर धांसू ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा ये फोन, इसमें है 50MP का कैमरा
एक बार Private Space को इनेबल करने के बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने ऐप्स को हाइड और सिक्योर कर सकते हैं. इसे Apps लिस्ट में सबसे नीचे जाकर एक्सेस कर सकते हैं. सभी प्राइवेट स्पेस वाले ऐप्स लॉक के जरिए प्रोटेक्टेड होंगे.