इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) की तरफ से एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यह वॉर्निंग Android मोबाइल यूजर्स के लिए है. CERT-In भारत सरकार की एक साइबर सिक्टोरिटी एजेंसी है, जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करती है.
CERT-In के मुताबिक, एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के कुछ खास वर्जन में वल्नरबिलिटी को पाया है, जो एक प्रकार की कमजोरी होती है. इसकी मदद से साइबर अटैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं.
CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि Android में कई वल्नरबिलिटी को पाया गया है. इसकी मदद से साइबर अटैकर्स भोले-भाले लोगों को निशाना बना सकते हैं. इसके बाद वे मोबाइल सिस्टम से जरूरी डेटा चोरी कर सकते हैं. ये वल्नरबिलिटी एंड्रॉयड में देखी गई है.
यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना
CERT-In के मुताबिक, इन 5 Android वर्जन पर खतरा मंडरा रहा है. इन एंड्रॉयड वर्जन में कई वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया गया है. ये है पूरी लिस्ट.
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि Android यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे मोबाइल मैन्यूफैक्चरर द्वारा शेयर किए गए अपडेट के साथ हैंडसेट को अपडेट जरूर कर लें. ऐसा करके आप अपने डिवाइस को किसी भी तरह की हैकिंग से बचा सकते हैं.
स्मार्टफोन को अपडेट करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. वहां सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपके डिवाइस के लिए कोई अपडेट आया है क्या? अगर कोई अपडेट है, तो उसके साथ अपने हैंडसेट को अपडेट कर लें. अपडेट करने से पहले हमेशा मोबाइल की बैटरी 50 परसेंट से ज्यादा चार्ज होनी चाहिए. इस दौरान अपने हैंडसेट को Wifi से कनेक्ट रखते हैं, तो ज्यादा बेहतर होगा.