scorecardresearch
 

सरकारी एजेंसी ने दी इन फोन यूजर्स को वॉर्निंग, सामने आई बड़ी खामी, फटाफट कर लें ये काम

भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए वॉर्निंग की जारी की है. दरअसल, CERT-In ने iOS और iPad OS के कुछ वर्जन में कुछ वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया है. यह वल्नरबिलिटी हैकर्स की मदद कर सकती हैं और आपके डिवाइस से जरूरी सेंसटिव डेटा तक शेयर हो सकता है. आइए इस खतरे के बारे में और इससे सेफ्टी के उपाय जानते हैं.

Advertisement
X
मैलवेयर का शिकार हो सकते हैं आप
मैलवेयर का शिकार हो सकते हैं आप

भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है. दरअसल, सरकारी एजेंसी ने कुछ वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जो iPhone और iPad पर अटैक करने में हैकर्स की मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

इन वल्नरबिलिटी की मदद से हैकर्स iPhone और iPad से कोड आदि का एक्सेस कर सकते हैं और हैंडसेट से सेंसटिव डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं. CERT-In ने यह डिटेल्स 15 मार्च को शेयर की थी.

इन OS वर्जन पर मंडरा रहा खतरा

यह वल्नरबिलिटी iOS और iPad OS के वर्जन 16.7.6 या उससे पुराने वर्जन में पाए गए हैं. यह वर्जन iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X में देखे जा सकते हैं. वहीं, iPad के iPad 5th generation, iPad Pro 9.7-inch, और iPad Pro 12.9-inch 1st generation में iPad OS 16.7.6 या उससे पुराना वर्जन देखने को मिलता है. 

CERT-In ने Apple के iOS और iPad OS के लिए चिंता जाहिर की है और दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Severity Warning जारी की है. हैकर्स डिवाइस में अटैक करने के लिए ब्लूटूथ आदि का सहारा ले सकते हैं. 

Advertisement

डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए क्या करें? 

CERT-In द्वारा बताई गई वल्नरबिलिटी से हैंडसेट को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स आसानी से अपने हैंडसेट को हैकर प्रूफ बना सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स मे जानते हैं. 

सॉफ्टवेयर को करें अपडेट

वल्नरबिलिटी या किसी अन्य साइबर अटैक से अपने हैंडसेट को प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी है कि हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अप-टू-डेट रखें. मैन्युफैक्चरर हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी इशू को फिक्स करके सिक्योरिटी अपडेट जारी करता है. ऐसे में अगर आप सिक्योरिटी अपडेट के साथ डिवाइस को अपडेट नहीं करेंगे, तो डिवाइस की सिक्योरिटी वॉल कमजोर हो जाएगी और आप शिकार हो सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

सिक्योरिटी पैच को अपडेट करें

Apple अपने सिक्योरिटी पैच में CERT-In द्वारा बताए गए वल्नरबिलिटी का पता करता है और उन्हें ठीक करके अपडेट जारी करता है. इसके अलावा सिक्योर कनेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. पब्लिक प्लेस पर मिलने वाले मुफ्त के वाईफाई आदि को नजर अंदाज करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?

अनजान सोर्स से ऐप इंस्टॉल ना करें 

किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए ऑथराइज्ड प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें. किसी अनजान सोर्स से कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें. अनजान सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने पर आप हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement