एक दिन पहले ही Google ने एंड्रॉयड यूजर्स को सावधान रहने को कहा. गूगल ने बताया कि कुछ एंड्रॉयड वर्जन में वल्नरबिलिटी पाए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि वे अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को फोन में इंस्टॉल कर लें. अब भारत सरकार की एजेंसी CERT-In ने 'High Severity' वॉर्निंग जारी की है. यह चेतावनी एंड्रॉयड के अलग-अलग वर्जन के लिए है, जिसमें लेटेस्ट Android 14 भी शामिल है.
सरकारी एजेंसी ने बताया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई वल्नरबिलिटी पाए गए हैं. इनका फायदा स्कैमर्स उठा सकते हैं. इससे स्कैमर्स फोन से जरूरी और सेंसटिव डेटा को चोरी कर सकते हैं. ये इतना खतरनाक साबित हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Xiaomi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन Redmi 13C, सिर्फ इतने रुपये है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 12L, एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में वल्नरबिलिटी स्पॉट किए हैं. इनकी मदद से हैकर्स आपके स्मार्टफोन में हैकिंग ऐप्स या मैलवेयर इंस्टॉल करा सकता है और जरूरी डेटा चोरी कर सकता है.
सरकारी एजेंसी ने सलाह दी है कि यूजर्स इस खतरनाक वल्नरबिलिटी से बचाव के लिए अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर लें. यूजर्स को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करना होगा, जो स्मार्टफोन में उपलब्ध हो. दरअसल, फोन मैन्युफैक्चरर समय-समय पर यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी करती है.
ये भी पढ़ेंः Xiaomi का धमाका, लॉन्च होते ही बिक गए 14 लाख से ज्यादा फोन्स, ऐसा क्या है खास
एंड्रॉयड यूजर्स इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं. स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं, वहां मौजूद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. वहां यूजर्स को ऊपर Download And Install का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें. अगर आपके लिए कोई अपडेट है, तो यहां नजर आएगा.