भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) द्वारा तैयार किया गया आधार कार्ड आजकल हर एक भारतीय के लिए जरूरी बन चुका है. एयरपोर्ट, होटल या अन्य किसी जगह वेरिफिकेशन कराना हो, लगभग सभी जगह आधार कार्ड की कॉपी का ओरिजनल कार्ड या फोटोकॉपी दिखानी होती है. अब ऐसा नहीं होगा, इसके लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आयोजित इवेंट में कहा कि नया आधार कार्ड ऐप आने के बाद होटल या अन्य किसी जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने आगे बताया कि UIDAI का एक नया ऐप आया है, जो अभी बीटा वर्जन में है. इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से पूरी प्रक्रिया होगी.
मंत्री ने वीडियो पोस्ट
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने खुद न्यू आधार ऐप के बारे में बताया है और एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि न्यू आधार ऐप, फेस आइडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप. इसके साथ ही उन्होंने नौ फिजिकल कार्ड और नौ फोटोकॉपी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
आधार के नए ऐप में खास
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आधार कार्ड को लेकर लाए गए इस लेटेस्ट ऐप के बाद यूजर्स की सिर्फ बेसिक डिटेल्स शेयर की जाएगी. अभी तक कार्ड की कॉपी देने के बाद आधार कार्ड होल्डर्स का पता, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आदि सब कुछ शेयर हो जाता है. नया ऐप यूजर्स के डेटा प्राइवेसी के मद्देनजर तैयार किया गया है.