scorecardresearch
 

'पूरी तरह से बेकार हो गया है Google Pay', कैशबैक ना मिलने से यूजर्स नाराज, ट्विटर पर चल रहा है ट्रेंड

Google Pay पर यूजर्स भड़क गए हैं. Twitter पर Gpay हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोग इसको पूरी तरह से बेकार बता रहे हैं. यूजर्स इसके कैशबैक रिवॉर्ड सिस्टम में बदलाव की वजह से नाराज चल रहे हैं. जब Gpay लॉन्च हुआ था तो पेमेंट करने पर रिवॉर्ड दिए जाते थे. अब ये सिस्टम बदल गया है.

Advertisement
X
GPay यूजर्स काफी नाराज चल रहे हैं
GPay यूजर्स काफी नाराज चल रहे हैं

UPI बेस्ड पेमेंट ऐप Google Pay लोगों के निशाने पर आ गया है. Google Pay या Gpay से कैशबैक नहीं मिलने पर यूजर्स नाराज चल रहे हैं. इसको लेकर ट्विटर पर #Gpay भी ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि Google Pay एक मोबाइल पेमेंट सर्विस एक है. इसको गूगल ने तैयार किया है. 

Advertisement

पहले मिलते थे काफी कैशबैक रिवॉर्ड्स

जब Gpay को लॉन्च किया गया था तब इससे पेमेंट करने पर यूजर्स को कैशबैक मिलते थे. शुरुआती दौर में कंपनी कई स्क्रैच कार्ड यूजर्स को देती थी. इससे यूजर्स को फाइनेंशियल प्रॉफिट होता था. अब यूजर्स को ना के बराबर कैशबैक मिलते हैं. 

कंपनी के इस रवैये से यूजर्स नाराज चल रहे हैं. Gpay अभी यूजर्स को स्क्रैच कार्ड देता है लेकिन, इससे यूजर्स को डिस्काउंट बेनिफिट मिलता है. यानी किसी खास सामान को खास वेबसाइट से खरीदने पर ही डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड

ViralNewly नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि Gpay को केवल मोबाइल स्क्रीन को साफ करने के लिए सही है.

जबकि Nundika नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि गूगल पे तब और अब. मुझे खुशी है कि ये हैशटैग ट्रेंड हो रहा है. 

Advertisement

विराट नाम के यूजर ने लिखा है कि Gpay यूजलेस है.

यही बात Taskeen Momin ने भी कही है. Farhan Usmani नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि गूगल पे का रिवॉर्ड सिस्टम पूरी तरह से बेकार है.

JohnSardar2 ने इसकी तुलना फोन पे से कर दी है. 

यशवंत राय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि आप यहां पर कितने फालतू Gpay रिवॉर्ड्स देख सकते हैं. उन्होंने इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

कमल नाम के यूजर ने लिखा है कि गूगल पे ने उन्हें काफी ज्यादा रिवॉर्ड दिया है. वो इसे होल्ड नहीं कर पा रहे हैं. 

इस तरह के कई ट्वीट्स लगातार हो रहे हैं. Gpay अभी भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि PhonePe, Google Pay, Paytm और CRED Pay की ओवरऑल UPI मार्केट में 96.4 परसेंट हिस्सेदारी है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement