भारत समेत दुनियाभर के देशों में ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में अधिकतर लोग अपने डेटा को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं. इसी बीच रिसर्चर ने एक नया खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
रिसर्चर ने बताया है कि हैकर्स SMS सेंड करके यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर सकता है. दरअसल, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने जानकारी दी है कि हैकर्स एक छोटी से ट्रिक का इस्तेमाल कर यूजर्स के डेटा तक पहुंच सकते हैं. हैकर्स विक्टिम की लोकेशन को बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
रिसर्च टीम का नेतृत्व करने वाले Evangelos Bitsikas ने बताया है कि सिर्फ एक मोबाइल नंबर की जानकारी होने पर और नॉर्मल नेटवर्क एक्सेस की मदद से विक्टिम की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. रिसर्चर ने आगे बताया है कि हाल ही कुछ साल के अंदर SMS सिक्योरिटी को बेहतर किया गया है.
रिसर्च के मुताबिक, विक्टिम के पास जैसे ही SMS रिसीव होता है, तो ऑटोमैटिक डिलिवरी नोटिफिकेशन सेंड होता है. हैकर्स इस मैसेज Rceipts की मदद से यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक कर लेता है.
ये भी पढ़ेंः Online Scam: WhatsApp पर मिला जॉब का ऑफर, फिर लगा 37 लाख का चूना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स सिर्फ एक फोन नंबर और नॉर्मल नेटवर्क का एक्सेस करके फोन नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. मल्टीपल मैसेज भेजकर यूजर्स की फिंगरप्रिंट समेत कई डेटा का कलेक्शन किया जा सकता है. रिसर्चर ने बताया है कि सबसे ज्यादा खतरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर है.
ये भी पढ़ेंः UP नीट रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते से निकाल लिए 2.19 लाख रुपये