scorecardresearch
 

हैकर्स का नया हथकंडा, बैंक मैसेज के जरिए इंस्टॉल कर रहे खतरनाक ऐप्स, ऐसे रहें सेफ

बिना किसी नोटिफिकेशन और पॉपअप के फोन में ऐप्स या फाइल इंस्टॉल हो जाती है. एक बार फेक ऐप इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल यूजर्स की लॉगइन डिटेल्स को हैकर्स चोरी कर सकते हैं. इसके बाद भोले-भाले लोगों का बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. इसके लिए हैकर्स WebAPK टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
बैंक मैसेज की मदद से इंस्टॉल करा रहे खतरनाक ऐप्स. (Photo:unsplash)
बैंक मैसेज की मदद से इंस्टॉल करा रहे खतरनाक ऐप्स. (Photo:unsplash)

भारत के अलग-अलग हिस्सों से स्कैम के नए-नए मामले और ट्रिक सुनने को मिल रही हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को धोखा देकर उनके बैंक खातों से लाखों और कुछ मामले में करोड़ों रुपये तक का चूना लगा देते हैं. अब हैकर्स ने नया हथकंडा इस्तेमाल किया है. इसकी मदद से वे यूजर्स के बैंक अकाउंट चुटकियों में खाली कर सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोलिश फाइनेंशियल सुपरविजन अथोरिटी के कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसिडेंट रिस्पोंस टीम ने हैकर्स की नई ट्रिक्स से पर्दा उठाया है. रिसर्च टीम ने बताया कि इसके जरिए भोले-भाले लोगों को स्कैम का शिकार बनाया जाना आसान है.  

बैंकिंग मैसेज का इस्तेमाल 

साइबर क्रिमिनल्स इसके लिए बैंकिंग कस्टमर को टेक्स्ट मैसेज सेंड करते हैं, जिसमें लिखा होता है कि अपने मोबाइल बैकिंग ऐप को अपडेट कर लें. इसके साथ ही एक लिंक भी एम्बेड किया जाता है. लिंक की मदद से यूजर्स जैसे ही ऐप अपडेट करते हैं, तो वह लिंक उन्हें गूगल प्लेस्टोर या अन्य किसी ऑफिशियल ऐप स्टोर की जगह, WebAPK टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वायरस वाला ऐप फोन में इंस्टॉल कर देते हैं. 

चोरी छिपे हो जाता है इंस्टॉल 

यूजर्स के फोन में बिना किसी नोटिफिकेशन और पॉपअप के फोन में ऐप्स या फाइल इंस्टॉल हो जाती है. एक बार फेक ऐप इंस्टॉल होने के बाद भोले-भाले मोबाइल यूजर्स की लॉगइन डिटेल्स को हैकर्स चोरी करके उससे बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. इससे बचाव करने के लिए कुछ खास डिटेल्स बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

कैसे रखें खुद को सुरक्षित 

  • हैकर्स से बचाव करने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी ऐप को लिंक के माध्यम से इंस्टॉल न करें.
  • अनजान सोर्स से डाउनलोड होने वाले ऐप्स यूजर्स के डेटा और बैकिंग डिटेल्स को चुरा सकते हैं.
  •  मैक्स्ट मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें. 
  • बैकिंग संबंधित किसी भी मैसेज को ओपेन करने से पहले ध्यान दें कि वे बैंक का मैसेज है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement