Haier ने भारतीय बाजार में अपनी नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट 316 वॉशिंग मशीन सीरीज में आपको अल्ट्रा फ्रेश एयर टेक्नोलॉजी मिलती है. लेटेस्ट Airfresh सीरीज 306 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फंक्शन्स मिलते हैं.
इस वॉशिंग मशीन को हैवी यूजेज के लिए डिजाइन किया गया है. ये सीरीज 8Kg कैपेसिटी में आती है. इसमें दी गई अल्ट्रा फ्रेश एयर टेक्नोलॉजी बैक्टीरिया ग्रोथ और गंदी स्मेल जैसी दिक्कतों को दूर करती है. खासकर मानसून के सीजन में कपड़ों से स्मेल आना और बैक्टीरिया का खतरा ज्यादा होता है.
अगर आप अपने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में भूल भी जाते हैं, तो भी 8 घंटों तक वे फ्रेश रहेंगे और उनसे स्मेल नहीं आएगी. मशीन हर 54 मिनट के बाद 6 मिनट्स के लिए एयर सर्कुलेशन साइकिल करती है, जिससे कपड़े देर तक फ्रेश रहते हैं. इसमें मैजिक फिल्टर, सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, एयर ड्राई जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किए नए Smart TV, मिलेगी 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन, इतने रुपये है कीमत
Haier 316 सीरीज एक टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है, जो 8Kg कैपेसिटी के साथ आती है. इसमें अल्ट्रा फ्रेश एयर, नियर जियो प्रेशर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका टब Oceanus Wave डिजाइन के साथ आता है. इसमें टफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.
इस वॉशिंग मशीन में 10 वॉटर लेवल और 15 प्रोग्राम का ऑप्शन मिलता है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी वॉशिंग मशीन पर 3 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 12 साल की मोटर पर वॉरंटी दे रही है. इसमें अल्ट्रा फ्रेश एयर बटन अलग से दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Haier Kinouchi Dark Edition AC भारत में लॉन्च, कंप्रेसर पर मिल रही लाइफटाइम वारंटी
Haier की 8Kg कैपेसिटी वाली एयरफ्रेश टॉप लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 20,900 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इसका MRP 28 हजार रुपये है. ये वॉशिंग मशीन देश के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.