scorecardresearch
 

Haier ने लॉन्च किया AI AC, करेगा ऐसी सेटिंग कि ज्यादा कूलिंग के साथ कम आएगा बिजली बिल

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

Advertisement
X
Haier ने लॉन्च की AI AC रेंज
Haier ने लॉन्च की AI AC रेंज

गर्मी ने वक्त से पहले ही दस्तक दे दी है. इसके साथ ही AC बनाने वाली तमाम कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करना शुरू कर दिया है. चूंकि अब हम साल 2025 में पहुंच चुके हैं, जहां हर तरफ AI की चर्चा हो रही है, ऐसा में AC इससे अछूता कैसे रह सकता है. Haier ने AI फीचर वाले अपने AC की रेंज इंट्रोड्यूस की है. 

Advertisement

इन एयर कंडीशनर्स को बेहतर कूलिंग और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है. इनमें AI क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है, जो यूजर्स के इस्तेमाल के हिसाब से ऑटोमेटिक टेम्परेचर को सेट करता है. 

कैसे काम करता है AI क्लाइमेट कंट्रोल फीचर? 

जहां ट्रेडिशनल AC में आपको अपने हिसाब से खुद टेम्परेचर सेट करना होता है. वहीं Haier के नए AI बेस्ड AC में यूजर्स को क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है. ये यूजर्स के इस्तेमाल और आसपास के तापमान के हिसाब से रूम का टेम्परेचर सेट करता है. इसकी वजह से आपका बिजली बिल भी कम आएगा और आपको बेहतर कूलिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की Kinouchi AC सीरीज की नई रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

इस फीचर के तहत AC पहले ऑब्जर्व करता है कि यूजर किस तरह से AC को इस्तेमाल करता है. इसके आधार पर ही AC फ्यूचर में ऑटोमेटिक तमाम सेटिंग को सेट करता है, जिससे हर यूजर को अलग और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलता है. नई रेंज में इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है, जिसकी वजह से यूजर्स रोजाना, हफ्ते या मंथली पावर यूज को ट्रैक कर पाएंगे. 

Advertisement

ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी कम आएगा बिजली बिल

इसके अलावा आपको AI ECO Mode मिलेगा. इस मोड में AC खुद कूलिंग आउटपुट को कंट्रोल करेगा, जिससे पावर कंजम्पशन को कम से कम रखकर टेम्परेचर को कंफर्टेबल बनाया जा सके. स्मार्ट फीचर्स के अलावा Haier ने इन ACs को भारतीय कंडीशन के हिसाब से तैयार किया है. 

यह भी पढ़ें: Haier India करेगी 1 हजार करोड़ का एडिशनल इनवेस्ट, दुनियाभर में होगा मेड इन इंडिया AC एक्सपोर्ट

इसकी वजह से आपको बहुत अधिक गर्मी होने पर भी बेहतर कूलिंग मिलेगी. ब्रांड अपने AC में हाइपर PCB टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिससे लंबे समय तक इन AC को इस्तेमाल किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement