scorecardresearch
 

Haier India करेगी 1 हजार करोड़ का एडिशनल इनवेस्ट, दुनियाभर में होगा मेड इन इंडिया AC एक्सपोर्ट

Haier India नोएडा स्थित प्लांट का विस्तार करने जा रही है, जिसके बाद मेड इन इंडिया AC को दुनियाभर के देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. इसको लेकर 1 हजार करोड़ रुपये का एडिशनल इनवेस्टमेंट किया जाएगा और साल 2026 तक नया प्लांट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद एक्सपोर्ट शुरू किया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Haier AC
Haier AC

Haier India ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद कंपनी नोएडा स्थित AC प्लांट की प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने जा रही है. इस एक्सपेंशन के तहत 1 हजार करोड़ रुपये का एडिशनल इनवेस्टमेंट होगा, जिसका मकसद AC प्रोडक्शन में इनवेस्टमेंट करना है. 

Advertisement

इस इनवेस्टमेंट के तहत Air Conditioner (AC) का नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा और साल 2026 तक यह प्लाांट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद कंपनी का प्लान AC को दुनियाभर के बाजार में एक्सपोर्ट करना है. एक इंटरव्यू में कंपनी के चेयरमैन एन एस सतीश ने कहा कि इस एक्सपेंशन से पहले 1,400 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा चुका है. 

इन मैन्युपैक्चरिंग पर होगी इनवेस्टमेंट  

मौजूदा इनवेस्टमेंट में इंजेक्शन मोल्डिंग के लिए 200 करोड़ रुपये, पीसीबी मैन्युपैक्चरिंग के लिए 100 करोड़ रुपये और AC प्लांट के लिए 700 करोड़ रुपये शामिल है. 

यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ

अक्टूबर से शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग 

PCB मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से ऑपरेशन्स अक्तूबर से शुरू हो जाएगा और नया AC प्लांट 2026 तक चालू हो जाएगा.  इस एक्सपेंशन के तहत 3500 अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी

नोएडा प्लांट में तैयार होते हैं ये प्रोडक्ट 

मौजूदा समय में नोएडा प्लांट में AC, सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और सिंगल डोर रेफ्रिजिरेटर को तैयार किया जाता है. वहीं पुणे स्थित प्लांट में Top-Load Wahsing Machine, डबल डोर रेफ्रिजिरेटर और LED TV का नाम शामिल है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में Air Conditioner का काफी डिमांड है. ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से अब पहले से ज्यादा गर्मी होने लगी है. घर से लेकर बड़ी-हड़ी कंपनियों तक Air Conditioner का इस्तेमाल किया जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement