गर्मी ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही होम अप्लायंस कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बड़ा करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में Haier India ने अपने नए एयर कंडीशनर्स की रेंज को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने सुपर हैवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर्स को भारत में लॉन्च किया है, जो Hexa इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
इनमें सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि AC की ये रेंज 20 गुना तेजी से कूलिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को देगी. साथ ही ये 65 परसेंट तक बिजली भी बचाएगी. यानी आपको कम खर्च में ज्यादा कूलिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Haier के नए AC रेंज में आपको फुल DC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसे हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का नाम दिया गया है. इसकी वजह से पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर एफिशिएंसी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि नई AC रेंज को भारतीय मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Voltas ने निकाला गजब का ऑफर! पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडीशनर, जानें क्या है पूरी डील
इसकी वजह से ज्यादा टेम्परेचर होने पर भी यूजर्स को बेहतर कूलिंग मिलेगी. कंपनी इस रेंज के साथ सुपरसोनिक कूलिंग फीचर दे रही है. ब्रांड की मानें तो ये एसी 10 सेकेंड में कूलिंग शुरू कर देगा. ये 60 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने पर भी आसानी से कमरे को ठंडा रख सकता है.
ब्रांड की लेटेस्ट AC रेंज के बारे में बात करें, तो इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लिनिंग टेक्नोलॉजी, 20 मीटर तक का लंबा एयर फ्लो, 7-इन-1 कन्वर्टिबल और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Solar AC: धूप से चलेगा एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल, जानिए कीमत और फीचर्स
Haier Super Heavy-Duty AC की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. ये सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 5 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी दे रही है.
इसमें 15,990 रुपये की गैस चार्जिंग भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी 8000 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है. इस एसी के कंप्रेसर पर 12 साल की वारंटी मिलेगी. इसके अलावा इंस्टॉलेशन फ्री रहेगा, जिसकी कीमत 1500 रुपये है.