Independence Day 2023: भारत आज अपना 77वां Independence Day का आयोजन कर रहा है. यह हमारे देश के लिए एक बड़ा दिन है और कई लोग देश भक्ति दिखाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज हम आपको वॉट्सऐप पर मिलने वाले कुछ खास Stickers, Messages और फोटोज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें आप दोस्तों, परिजन आदि को सेंड कर सकते हैं और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
WhatsApp में स्टिकर का फीचर पहले से है, इसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने दोस्त, रिश्तेदार या फिर गर्लफ्रेंड आदि को मैसेज भेज सकते हैं. कई ऐप को खुद का कस्टमाइज स्टिकर भी तैयार करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन टूल्स की मदद से खुद का वॉलपेपर भी तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में मिलेगा जबरदस्त फीचर, ग्रुप में ऐड करना होगा आसान, जानें कैसे
WhatsApp से स्टिकर भेजने के लिए किसी भी चैट को ओपेन करें, उसके बाद लेफ्ट साइड पर दिए गए इमोजी वाले आइकन पर क्लिक करें. सबसे नीचे राइट साइड पर प्लस के आइकन पर क्लिक करके यूजर्स, नए स्टिकर पैक को देख सकेंगे. वहां डिस्कवर नाम के ऑप्शन का इस्तेमाल करके वे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे.
गूगल प्ले स्टोर पर Independence Day Sticker 2023 को सर्च करके कई नए स्टिकर पैक खोजे जा सकते हैं और उन्हें शामिल किया जा सकता है. उसके बाद यूजर्स अपनी चैट की मदद से जबरदस्त स्टिकर सेंड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः Happy Independence Day: आजादी के जश्न में डूबा देश, आप भी इन मैसेज से आप भी दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मोबाइल या लैपटॉप की मदद से यूजर्स बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए खुद का वॉलपेपर तैयार कर सकते हैं. ऑनलाइन दुनिया में ढेरों टूल्स ऐसे हैं, जो मुफ्त में खुद का कस्टमाइज वॉलपेपर तैयार करने की सुविधा देते हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी को भी ओटीपी आदि शेयर ना करें, नहीं तो आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर फ्री मिलेगा वो फीचर, जिसके लिए दूसरी कंपनियां लेती हैं पैसे
कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023
सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा...
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.
Happy Independence Day