देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश की आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर हर घर तिरंगा अभियान भी जारी है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों पर तिंरगा फहरा रहे हैं.
अगर आप भी इस अभियान का हिस्सा बने हैं तो आप इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसका तरीका काफी आसान है. इसके लिए एलिजिबल होने के लिए आपको अपने घर पर तिरंगा को फहराना है. इसके बाद आप हर घर तिरंगा वेबसाइट से ये सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है तरीका:-
इसका उद्देश्य हर भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है. इसके अलावा इसके जरिए लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना भी है. यहां पर आपको हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पूरा तरीका बता रहे हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या पीसी में https://harghartiranga.com/ वेबसाइट को ओपन करना होगा. यहां पर आपको पिन ए फ्लैग का ऑप्शन मिलेगा. वेबसाइट आपकी लोकेशन का एक्सेस मांगेगा.
इसका एक्सेस दे दें. इसके बाद आपको Pin A Flag ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. यहां पर आपको नाम, प्रोफाइल पिक्चर और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. हालांकि, आप प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड नहीं भी कर सकते हैं.
इसके बाद Next पर क्लिक करें. फिर आप अपने लोकेशन में से अपने घर के ऊपर फ्लैग को पिन कर दें. इसके बाद आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप शेयर या डाउनलोड करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.