scorecardresearch
 

डांसिंग मोड में Elon Musk और Donald Trump का AI अवतार, मस्क ने किया पोस्ट, देखें वीडियो

Elon Musk और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक AI वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों एक साथ क्लासिकल पॉप डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो खुद Tesla CEO Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर शेयर किया है. यहां बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Elon Musk और Donald Trump का AI वीडियो.
Elon Musk और Donald Trump का AI वीडियो.

Tesla CEO Elon Musk ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म (पूर्व Twitter) ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस AI Generated Video में दिखाया है कि कैसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुद Elon Musk से मिलते-जुलते फेस वाले लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

AI वीडियो में दोनों एक हाई एनर्जी डांस करते नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, यह इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में दोनों ही लोगों को शूट में दिखाया गया है, उसके बाद भी अपने मूव अच्छे से कंप्लीट कर रहे हैं.

Elon Musk ने इसे साफतौर पर मौज-मस्ती के लिए शेयर किया है. मस्क ने इसपर कैप्शन दिया है  कि विरोधी कहेंगे कि यह AI है. इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी पोस्ट किए हैं. 

यह भी पढ़ें: अब कहीं भी चला सकेंगे सुपरफास्ट इंटरनेट, Elon Musk के SpaceX का बड़ा ऐलान

Elon Musk का पोस्ट 

इसके बाद इस वीडियो ने लोगों को ध्यान खींचा और यह वीडियो एकदम से इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसमें एडवांस AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जहां वे दोनों क्लासिकल पोप कल्चर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Elon Musk ने दिया कमेंट का जवाब 

X यूजर्स शॉफी ने इस वीडियो पर कमेंट किया और कहा, यह एक रियल वीडियो है, जब इसे फिलमाया जा रहा था, तब वे वहां थीं. इसके बाद Elon Musk ने इस पोस्ट का रिप्लाई किया और कहा कि आपकी ही सिनेमोटोग्राफी थी. हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो की ओलाचना भी की. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Mark Zuckerberg को फिर किया चैलेंज, कहा- कभी भी-कहीं भी फाइट को तैयार

हाल ही में चर्चा में रहा एक इंटरव्यू 

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. हाल ही में Elon Musk को डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू से पहले टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनका ये इंटरव्यू 45 मिनट देरी से शुरू हुआ. इसके लिए मस्क ने साइबर हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement