Elon Musk ने Twitter पर अपना नाम बदल दिया है. उन्होंने अपना नाम बदल कर Elona Musk कर दिया है. इसको लेकर उन्होंने Chechen Republic के हेड Ramzan Kadyrov का एक टेलीग्राम पोस्ट भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिससे पता चलता है कि उन्होंने नाम क्यों बदला है.
SpaceX CEO Elon Musk ने इससे पहले रूस के राष्ट्रपति Vladamir Putin से लड़ने की शर्त लगाई थी. इसके बाद Vladamir Putin के दोस्त और Chechen Republic के हेड Ramzan Kadyrov ने उनको घेरा था. जिसके बाद मस्क ने अपना नाम बदल कर Ramzan Kadyrov को जवाब दिया है.
Elon Musk लगातार अपने ट्वीट्स की वजह से खबरों में रहते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध में वो Ukraine की लगातार मदद भी कर रहे हैं. यूक्रेन में नेटवर्क कनेक्टिविटी को रूस ने खत्म कर दिया था.
ये भी पढ़ें:- 'जब तक गन प्वाइंट..', रूसी न्यूज चैनल्स को Starlink पर ब्लॉक करने को तैयार नहीं Elon Musk
क्या है Elon Musk के नाम बदलने की वजह
Tesla CEO Elon Musk ने ट्विटर पर रूसी राष्ट्रपति को वन-ऑन-वन फाइट के लिए चैलेंज किया था. इसके बाद रूस के स्पेस प्रोग्राम ने इस पर रिएक्ट करके मस्क को कमजोर बताया था. इसके बाद मस्क ने रूसी ऑफिसर को मूर्ख कहा था.
ट्विटर पर इन दोनों की लड़ाई में Chechen के हेड Kadyrov भी कूद पड़ें. उन्होंने मस्क का मजाक उड़ाया जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया.
Ramzan Kadyrov Vs Elon Musk
Kadyrov को रूस के राष्ठ्रपति Vladimir Putin का करीबी माना जाता है. वो पुतिन के सपोर्टर भी है. पुतिन को दिए गए मस्क के फाइट चैलेंज पर Kadyrov ने उनका मजाक उड़ाते हुए Elon Musk को Alyona कहा. दरअसल, अपने ट्वीट में मस्क ने कहा था कि वो पुतिन को सिंगल कॉम्बैट के लिए चैलेंज करते हैं.
मस्क ने बताया कि उनके पास मार्शल आर्ट्स जैसे Brazilian Jiu-Jitsu, Judo, Kyokushin Karate और Taekwondo में काफी प्रैक्टिस रेंज है. Vladimir Putin भी Judo-Karate में ब्लैक बेल्ट है. वो रूसी मार्शल आर्ट Sambo की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि, यूक्रेन से युद्ध करने पर World Taekwondo ने उनसे ब्लैक बेल्ट वापस ले ली है.
Ramzan Kadyrov ने लिखा था कि मस्क आपको एक सलाह है. पुतिन के खिलाफ अपनी ताकत को मत मापो. आप दोनों पूरी तरह से अलग लीग में हैं. ये मार्शल आर्ट या जूडो के बारे में भी नहीं है. आपको उनसे से मुकाबला करने के लिए अपने मसल्स को पंप करना होगा ताकि आप gentle (effeminate) Elona से ब्रूटल मस्क बन सके. उनको जवाब देते हुए मस्क ने लिखा ऑफर के लिए धन्यवाद. लेकिन, इस तरह की शानदार ट्रेनिंग मेरे लिए काफी फायदेमंद है.
अगर वो लड़ाई करने से डरते हैं तो मैं अपने लड़ाई में केवल बायां हाथ यूज करने के लिए तैयार हूं. जबकि मैं लेफ्ट-हेंडेड नहीं हूं.
आपको बता दें कि Kaydrov साल 2007 से ही Chechen Republic के हेड हैं. उन पर कई तरह आरोप भी लगे हैं. जिसमें पत्रकारों और नागरिकों को किडनैप करना भी शामिल है.