HMD ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने HMD Crest और Crest Max को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन OLED पैनल, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास जैसे प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. हालांकि, प्रोसेसर के मामले में कंपनी ने काफी निराश किया है.
ब्रांड ने इन दोनों ही स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. इस प्रोसेसर के साथ ये फोन कैसा काम करता है, इस बारे में हम फोन यूज करने के बाद ही कुछ बता पाएंगे. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
HMD Crest और Crest Max में 6.67-inch का FHD+ 90Hz OLED डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट Unisoc T760 5G प्रोसेसर के साथ आता है. Crest में 6GB RAM और Crest Pro में 8GB RAM मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है, जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: HMD Skyline हुआ लॉन्च, Nokia Lumia जैसा मिलता है डिजाइन, 108MP का लगा है कैमरा
कंपनी इन्हें कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगी, लेकिन इन्हें 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. HMD Crest में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
HMD Crest Max में 64MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. हैंडसेट 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इस फोन को आसानी से रिपेयर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Nokia के हैंडसेट बनाने वाली HMD ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन्स, 999 रुपये से शुरू है कीमत
HMD Crest तीन कलर ऑप्शन में आता है. फोन सिंगल वर्जन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. वहीं HMD Crest Max भी तीन कलर में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है.
इन फोन्स को आप Amazon से खरीद सकेंगे. Amazon Great Freedom Sale से आप इन फोन्स को खरीद सकेंगे. सेल में ये दोनों ही फोन्स इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होंगे. आप इन्हें 12,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे.