scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ HMD का नया फोन, 16 हजार में मिलेगा 1 लाख वाला फीचर

HMD Fusion भारत में लॉन्च हो गया है, इसके साथ ही कंपनी ने दो आउटफिट भी पेश किए हैं, जिन्हें आप मॉड्यलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. मॉड्यूलर लगाने का फीचर Xiaomi 14 Ultra में भी लॉन्च किया था, जहां कैमरा किट को अटैच करके कई नए फीचर्स पा सकते हैं. Xiaomi 14 Ultra की कीमत 1 लाख रुपये है. HMD Fusion पर 15999 रुपये का लॉन्च ऑफर मिल रहा है.

Advertisement
X
HMD Fusion
HMD Fusion

Human Mobile Device (HMD) ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम HMD Fusion है. यह एक स्लीक स्मार्टफोन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स और मॉड्यूलर सपोर्ट मिलता है. इसमें 108MP का रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसमें आउटफिट सपोर्ट भी दिया है, जिसके लिए इस हैंडसेट में पोगो पिन्स मौजूद हैं.  

Advertisement

HMD Fusion में स्मार्ट आउटफिट का ऑप्शन है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के मद्देनजर मॉड्यूलर को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस तरह के मॉड्यूलर का सपोर्ट Xiaomi 14 Ultra में दिया था, जिसके साथ फोटोग्राफी किट को अटैच किया जा सकता था. इसकी मदद से यूजर्स को प्रो फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. Xiaomi 14 Ultra की भारत मे कीमत 1 लाख रुपये है. 

HMD Fusion की कीमत 

HMD Fusion का लॉन्च ऑफर 15,999 रुपये है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. यह डील लिमिटेड टाइम केलिए और Amazon India पर देखने को मिलेगी. इस हैंडसेट की पहली सेल 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है.

HMD Fusion पर लॉन्च ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी. इसके साथ 2 तरह के मॉड्यूलर भी मिलेंगे, जिनके नामHMD Flashy outfit और HMD Gaming Outfits हैं. इनकी कीमत 5,999 रुपये है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें

HMD Fusion के स्पेसिफिकेशन्स 

HMD Fusion में 6.56 Inch का HD+ HID डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है. इसमें 8GB Ram और 256Gb तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन का भी फीचर है. 

HMD Fusion  का कैमरा सेटअप 

HMD Fusion में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें नाइट मोड 3.0 जेस्टर बेस्ड सेल्फी फीचर दिया है. 

आउटफिट्स से मिलेंगे नए फीचर्स 

HMD Fusion में  यूजर्स को गेमिंग आउटफिट का ऑप्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और 
गेम प्ले के दौरान नए कंट्रोल भी मिलेंगे. Flashy outfits में यूजर्स को Foldable RGB LED फ्लैश रिंग लाइट मिलती है. 

यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

खुद कर सकेंगे रिपेयर 

HMD Fusion के अंदर राइट टू रिपेयर का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स खुद डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग पोर्ट आदि को रिपेयर कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर चेंज भी कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी का मानना है कि यह इससे इसको लाइफ मिलेगी., 

Live TV

Advertisement
Advertisement