scorecardresearch
 

Nokia X30 जल्द भारत में होने वाला है लॉन्च, पीएम मोदी के साथ क्या है इस फोन का कनेक्शन?

HMD Global ने Nokia X30 को टीज किया है. HMD Global का ये स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. हालांकि, अब इसमें PM Modi का भी कनेक्शन जुड़ गया है. यहां पर आपको बता रहे हैं इस फोन को पीएम मोदी के साथ क्यों जोड़ा गया.

Advertisement
X
Nokia X30 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है
Nokia X30 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है

Nokia X30 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. इसको लेकर भारत के लिए HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट Sanmeet Kochhar ने इसको लेकर घोषणा कर दी है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर उन्होंने जानकारी नहीं दी गई है. खास बात है कि इस फोन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के भी कनेक्शन को जोड़ा गया है. 

Advertisement

Sanmeet Kochhar ने एक न्यूज को कोट करते हुए इस फोन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने उस न्यूज को कोट किया था जिसमें राज्यसभा में पीएम मोदी के पहने जैकेट को लेकर कहा गया. इस न्यूज में कहा गया कि मोदी ने जो जैकेट पहन रखा है उसको रिसाइकल्ड प्लास्टिक बोतल से तैयार किया गया है. 

उन्होंने इस बात को ही हाइलाइट करते हुए कहा कि Nokia X30 5G को 100 परसेंट रिसाइकल्ड एल्युमीनियम और 65 परसेंट रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने प्राइम मिनिस्टर को इस कदम के लिए धन्यवाद भी बोला. 

आपको बता दें कि कंपनियां लगातार रिसाइकल्ड मैटेरियल का स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रही हैं. केवल HMD Global ही नहीं बल्कि Apple, Samsung और Google जैसी कंपनियां भी रिसाइकल्ड मैटेरियल का इस्तेमाल अपने फ्लैगशिप फोन में कर रही हैं. 

Advertisement

इससे कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा रहा है. कंपनी ने पीएम मोदी के रिसाइकल्ड जैकेट के बहाने अपने प्रोडक्ट को भी प्रोमोट कर लिया. कंपनी ने इस बहाने दिखाने की कोशिश की उसका फोन ज्यादा एनवायरमेंट-फ्रेंडली है. 

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशन्स

आपतो बता दें कि Nokia X30 5G को पिछले साल सितंबर में बर्लिन में IFA 2022 इवेंट के दौरान पेश किया गया था. इसमें तीन साल का OS अपग्रेड और मंथली सिक्योरिटी अपग्रेड्स भी देने का वादा कंपनी करती है. 

इसमें 6.43-इंच की FullHD OLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. ये फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 128GB तक का रैम ऑप्शन दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.

 

Advertisement
Advertisement