Nokia का मालिकाना हक रखने वाली HMD ग्लोबल अब एक नया स्मार्टफोन ब्रांड लॉन्च करने वाली है. कंपनी पिछले कई सालों से नोकिया ब्रांड के तहत स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. कंपनी साल 2016 से नोकिया के स्मार्टफोन और फीचर फोन्स को मैन्युफैक्चर कर रही है.
अब HMD ग्लोबल ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी के को-फाउंडर और CEO ने कहा है कि वे HMD ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. अब सवाल आता है कि क्या नोकिया ब्रांड खत्म हो जाएगा? आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.
HMD ग्लोबल के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO Jean-Francois Baril ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कंपनी के नेक्स्ट प्लान को शेयर किया है. उन्होंने इस कदम को ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण बताया है. कंपनी ने ये भी साफ किया है कि HMD ग्लोबल नोकिया ब्रांड के फोन बनाना और बेचना बंद नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- Nokia ने भारत में लॉन्च किए 2 फोन, कीमत 1849 रुपये से शुरू, मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप
कंपनी Nokia के साथ-साथ HMD ब्रांडिंग वाले फोन्स को भी बेचेगी. इतना ही नहीं कंपनी नए पार्टनर्स के साथ कोलैबोरेशन में भी फोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. पोस्ट में ये नहीं बताया गया है कि नए पार्टनर्स कौन होंगे, लेकिन फ्यूचर में हमें इनके बारे में जानकारी मिलेगी.
Baril ने बताया कि HMD Global एक तेजी से ग्रो करने वाला 5G स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र है. कंपनी पिछले कई सालों से नोकिया के स्मार्टफोन और फीचर फोन्स बना रही है और अब एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए तैयार है. हालांकि, HMD ग्लोबल किस तरह के फोन्स को लॉन्च करेगी, ये अभी साफ नहीं है.
स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में HMD Global को काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है. कंपनी अब तक नोकिया ब्रांड के तहत अपने फोन्स बनाती आई है. हालांकि, दो ब्रांड्स पर फोकस करते ही कंपनी के लिए बहुत कुछ बदलने लगेगा.
स्मार्टफोन मार्केट काफी ज्यादा कॉम्पिटेटिव है. ऐसे में कई ब्रांड्स इस सेक्टर में एंट्री करते हैं, लेकिन कुछ ही अब तक अपनी सर्विस को कंटीन्यू कर सके हैं. अब देखना होगा कि HMD ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में कितना सफल हो पाता है. नोकिया की बात ही करें, तो ब्रांड अब तक मार्केट में वो जगह नहीं बना पाया, जिसके लिए लोग नोकिया को जानते थे.
ऐसे में HMD ग्लोबल के लिए अपना ब्रांड सेट करना एक बड़ी चुनौती होगी. एक ओर जहां नोकियो अब तक मार्केट में अपनी पुरानी ईमेज क्रिएट नहीं कर पाई, वहीं दूसरी तरफ HMD को नए ब्रांड के रूप में स्टैब्लिश करना एक चुनौती होगी.