scorecardresearch
 

HMD Skyline हुआ लॉन्च, Nokia Lumia जैसा मिलता है डिजाइन, 108MP का लगा है कैमरा

HMD Skyline Launch: नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया है. ये हैंडसेट HMD Skyline है, जो 108MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस का डिजाइन Nokia Lumia से प्रेरित नजर आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
HMD Skyline दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर में लॉन्च हुआ है. (फोटो- HMD)
HMD Skyline दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर में लॉन्च हुआ है. (फोटो- HMD)

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लंबे समय तक चले कयासों पर रोक लगाते हुए HMD Skyline को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है. ये फोन रिपेयरेबल डिजाइन के साथ आता है. इसे यूजर्स आसानी से अपने घर पर भी रिपेयर कर सकते हैं. 

Advertisement

कंपनी का कहना है कि HMD Skyline की स्क्रीन को रिपेयर करना पहले के स्मार्टफोन्स के मुकाबले आसान है. इसमें 65 परसेंट स्टेप्स को कम किया गया है. कंपनी ने इस फोन को Nokia Lumia जैसा डिजाइन देने की कोशिश की है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

HMD Skyline के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.55-inch का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 इस्तेमाल किया गया है. HMD Skyline में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Nokia के बाद अब HMD अपने नाम से ला रहा दो स्मार्टफोन, पहली बार होंगे भारत में लॉन्च

फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है. इसमें 108MP + 13MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Nokia 3210 हुआ लॉन्च, 25 साल बाद मार्केट में हुई वापसी, जानिए कीमत और फीचर्स

कितनी है कीमत? 

HMD Skyline दो कलर ऑप्शन निऑन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 45 हजार रुपये) है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (लगभग 54 हजार रुपये) है. ये फोन फिलहाल चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement