scorecardresearch
 

HMD की बड़ी तैयारी, Nokia नहीं अपने नाम से लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

HMD New Smartphone: नोकिया ब्रांड के फोन्स लॉन्च करने वाली HMD Global अब नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है. कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही HMD ब्रांडिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. पिछले कई दिनों से कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज कर रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के नाम को कन्फर्म नहीं किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
HMD जल्द ही भारत में नया फोन लॉन्च कर सकता है.
HMD जल्द ही भारत में नया फोन लॉन्च कर सकता है.

HMD जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर सकता है. वैसे तो कंपनी पहले भी भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती थी, लेकिन तब कंपनी इन्हें Nokia की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करकी थी. अब कंपनी HMD ब्रांड के स्मार्टफोन भारत लेकर आ रही है. कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने फीचर फोन्स को लॉन्च किया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी HMD Arrow के नाम से फोन लॉन्च करने वाली थी. हालांकि, अब इस फोन को दूसरे नाम से लॉन्च करेगी. कानूनी कारणों से कंपनी ने Arrow नाम को ड्रॉप कर दिया है. ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. 

कब लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन? 

कयास हैं कि ये फोन 25 जुलाई को लॉन्च हो सकता है. अपकमिंग फोन यूरोप में लॉन्च हुए HMD Pulse का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी एक नया फोन लॉन्च करेगी, जो कहीं और इंट्रोड्यूस नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Nokia के हैंडसेट बनाने वाली HMD ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन्स, 999 रुपये से शुरू है कीमत

बता दें कंपनी ने Arrow नाम X पर चलाए यूजर कंटेस्ट के बाद तय किया था. हालांकि, अब इसका नाम बदल दिया गया है. HMD आने वाले दिनों में अपकमिंग फोन्स के नाम की डिटेल्स रिवील करेगी. 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 25 जुलाई को इवेंट कर सकती है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा. 

Advertisement

क्या होगा इस फोन में खास? 

HMD का नया फोन यूरोप में लॉन्च हुए Pulse का रिब्रांडेंड वर्जन हो सकता है. ये स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था, जहां इसकी कीमत 140 यूरो (लगभग 12,460 रुपये) है. ये फोन ऐटम ब्लू, ड्रीमी पिंक और मेटियोर ग्रीन में आता है. 

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो जाएगा Nokia ब्रांड? HMD Global के CEO ने किया बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल्स

HMD Pulse में 6.65-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 600 Nits की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है. इसमें Unisoc T606 मिलता है. फोन में 13MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरा के दिया गया है. 

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप 256GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement