scorecardresearch
 

Holi Sale में बंपर ऑफर, 7,500 तक की मिल रही छूट, फोन समेत कई प्रोडक्ट मिल रहे सस्ते

Holi Sale कई प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है. यहां हम Amazon या Flipkart Sale नहीं, बल्कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर सेल के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, Realme India और Reliance Digital पर होली सेल चल रही है, जहां यूजर्स को कई दमदार डिस्काउंट और डील्स देखने को मिल सकती हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Holi Sale
Holi Sale

Holi पर बंपर सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सिर्फ Flipkart और Amazon ही नहीं, बल्कि कई प्लेटफॉर्म ने होली पर सेल की शुरुआत की है. इन सेल में कई अच्छे ऑफर्स, डील, डिस्काउंट और कैशबैक को लिस्टेड किया. साथ ही यूजर्स को जबरदस्त बैंक ऑफर्स भी मिल रहे. 

Advertisement

इन सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्पीकर, AC, लैपटॉप आदि पर डिस्काउंट मिल रहे है. यहां यूजर्स 60 पर्सेंट तक की छूट और 7,500 रुपये के बैंक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Reliance Digital पर सेल 

रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होली को लेकर स्पेशल सेल चल रही है. इस सेल के दौरान यूजर्स को ढेरों डिस्काउंट मिल रहे हैं. इस सेल का नाम Holi Special Offers है. इन सेल में मैक्सिमम 7,500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट लिस्टेड किया है, जिसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड या फिर OneCard का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्मार्ट टीवी से लेकर लैपटॉप पर डिस्काउंट 

रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, लैपटॉप पर 50 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का बेनेफिट उठा सकते हैं. इसके अलावा कूलर पर 45 पर्सेंट का डिस्काउंट लिस्टेड है. इसमें 10 पर्सेंट इंस्टैंट डिस्काउंट लिस्टेड है. अगर आप होली की पार्टी के लिए स्पीकर्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां से स्पीकर्स भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब सस्ते में खरीदे OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन

Realme Sale पर कई जबरदस्त सेल 

Realme India की वेबसाइट पर सेल की शुरुआत हुई है. इस सेल का नाम Realme Holi 2024 है. इस सेल के दौरान कई डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां डिस्काउंट, डील्स और कई बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड हैं. यहां 5000 रुपये तक का डिस्काउंट भी लिस्टेड है. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?


रियलमी फोन पर भी डिस्काउंट 

Realme India वेबसाइट पर कंपनी ने सभी हैंडसेट के साथ  ऑफर और बैंक ऑफर दोनों को लिस्टेड किया है. इतना ही नहीं यहां कई लेटेस्ट स्मार्टफोन भी शामिल हैं. इसके अलावा Realme C53 भी लिस्टेड है, जो 108MP के कैमरा वाला भारत का सबसे सस्ता फोन है. 
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement