Honor ने चीनी मार्केट में Honor 200 और Honor 200 Pro को लॉन्च किया है. ये दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों हैंडसेट में एक जैसा डिजाइन और OLED डिस्प्ले दिया गया है. इनमें 5200mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है.
चीन में इन फोन्स के लॉन्च होने के कुछ ही वक्त बाद HTech के CEO माधव सेठ ने Honor 200 सीरीज के भारत लॉन्च को टीज किया है. भारत में ये दोनों फोन्स 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे. माधव सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इनके बारे में पोस्ट किया है.
माधव ने इनके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये कन्फर्म जरूर किया है कि इनमें AI फीचर वाला कैमरा मिलेगा. कंपनी ने इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है. कयास हैं कि ये सीरीज जून में अनवील हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honor की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा 180MP कैमरे वाला फोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
चीन में लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने इनके भारत आने को भी टीज किया है. Honor 200 का स्टैंडर्ड वेरिएंट चीन में 2699 युआन (लगभग 30 हजार रुपये) में लॉन्च हुआ है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं प्रो मॉडल 3499 युआन (लगभग 40 हजार रुपये) की कीमत पर आता है.
ये कीमत भी फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. भारत में इन फोन्स की कीमत क्या होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कंपनी भारत में इन फोन्स की कीमत को कम रखने के लिए 8GB RAM वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.
Honor 200 और Honor 200 Pro दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करते हैं. प्रो मॉडल में Full HD+ रेज्योलूशन वाला 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Honor X9b Review: गिरने पर भी नहीं टूटता है ये फ़ोन, जानिए ओवरऑल परफ़ॉर्मेस
वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स 50MP के प्राइमरी सेंसर, 50MP के टेलीफोटो लेंस और 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आते हैं. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. प्रो मॉडल में 66W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिलती है. इसमें C1+ RF एन्हांसमेंट चिप दिया गया है.