scorecardresearch
 

Honor X60 सीरीज लॉन्च, 108MP का कैमरा और 6000mAh बैटरी, इतनी है कीमत

Honor X60 Launched: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. हम कंपनी की Honor X60 सीरीज की बात कर रहे हैं. इस सीरीज में ब्रांड ने दो फोन्स को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स में 108MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Honor X60 सीरीज हुई लॉन्च
Honor X60 सीरीज हुई लॉन्च

Honor X60 सीरीज लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Honor X60 और Honor X60 Pro को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन X50 सीरीज के सक्सेसर हैं और चीन में लॉन्च हुए हैं. दोनों ही फोन्स में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है. 

Advertisement

स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर दिया है. वहीं प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor X60 में 6.8-inch का TFT LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Honor 200 Pro 5G पर बंपर ऑफर, Amazon Sale में मिल रहा 13 हजार का डिस्काउंट

डिवाइस को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

वहीं Honor X60 Pro में आपको 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें भी आपको 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Honor 200 5G सीरीज लॉन्च, 100W की चार्जिंग और 50MP का सेल्फी कैमरा, सेल में मिलेगा डिस्काउंट

ये डिवाइस सैटेलाइट कम्युनिकेशन कैपेबिलिटी के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. दोनों ही फोन्स में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

कितनी है कीमत? 

Honor X60 की कीमत 1199 युआन (लगभग 14 हजार रुपये) है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन को आप 12GB तक RAM और 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे तीन कलर में लॉन्च किया है. 

वहीं प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसके बेस मॉडल, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन (लगभग 18 हजार रुपये) है. इसे भी आप 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज में खरीद सकते हैं. ये फोन चार कलर ऑप्शन- ऐश, ब्लैक, ऑरेंज और सी ग्रीन में लॉन्च हुआ है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement