scorecardresearch
 

Honor X9b जल्द होगा भारत में लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेगी 'Airbag' टेक्नोलॉजी, जानिए डिटेल्स

Honor X9b Launch in India: ऑनर भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो 108MP के कैमरे के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी पिछले कुछ वक्त से लगातार टीज कर रही थी. कंपनी की मानें तो ये फोन Airbag टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इसमें आपको 5800mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.

Advertisement
X
Honor X9b जल्द होगा भारत में लॉन्च
Honor X9b जल्द होगा भारत में लॉन्च

Honor ने भारतीय बाजार में अपना सिर्फ एक स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले साल HTech के रूप में भारतीय बाजार में वापसी की है. ब्रांड ने 200MP कैमरे वाला अपना मिड रेंज बजट फोन Honor 90 5G लॉन्च किया था. अब कंपनी अपना नया फोन लेकर आ रही है, जिसे पिछले कुछ वक्त से लगातार टीज कर रही है. 

Advertisement

हम  बात कर रहे हैं Honor X9b की. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ Honor Choice Earbuds X5 और Honor Choice Watch भी लॉन्च करेगी. ब्रांड ने इन डिवाइसेस की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब होगा भारत में लॉन्च? 

कंपनी पिछले कुछ वक्त से इस फोन को टीज कर रही है. कंपनी ने स्क्रीन की मजबूती को दिखाने के लिए फोन के ऊपर से कार गुजारते हुए का वीडियो अपलोड किया था. टीजर में कंपने बताया है कि स्मार्टफोन भारत में पहली बार अल्ट्रा बाउंसिंग डिस्प्ले फीचर 'Airbag' टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.

इस टेक्नोलॉजी के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. ये फीचर डिस्प्ले को लचीला बनाएगा, जिससे फोन की स्क्रीन टूटने का डर कम होगा.

ये भी पढ़ें- Honor Magic 6 सीरीज हुई लॉन्च, मिलता है 108MP का कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Advertisement

Honor ने टीजर में लिखा है कि X9b स्मार्टफोन 15 फरवरी को सेफ्ली ड्रॉप होगा. यानी कंपनी इस फोन को 15 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. ये हैंडसेट सनराइज ऑरेंज कलर और दूसरे ऑप्शन में आ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच होगी. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor X9b कई मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए हमें इसके फीचर्स की जानकारी है. ये फोन 6.78-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें SGS ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

ये भी पढ़ें- Honor X50 GT 5G हुआ लॉन्च, 108MP का कैमरा और 5800mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स

इसमें 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा. डिवाइस Magic OS 7.2 पर काम करता है, जो Android 13 पर बेस्ड है. फोन में 108MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. 

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी गई है, जो 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement