scorecardresearch
 

108MP कैमरा वाला Honor X9b हुआ लॉन्च, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले, इतनी है कीमत

Honor X9b Price in India: ऑनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 108MP कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5800mAh की दमदार बैटरी मिलती है. कंपनी इस फोन के डिस्प्ले को लेकर कई तरह के दावे कर रही है. इसके साथ ही ब्रांड ने ईयरबड्स और वॉच भी लॉन्च की है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Honor X9b भारत में हुआ लॉन्च
Honor X9b भारत में हुआ लॉन्च

HTech ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b लॉन्च कर दिया है. कंपनी पिछले कुछ वक्त से इस फोन को लगातार टीज कर रही थी. कंपनी इस हैंडसेट की स्क्रीन को लेकर तमाम दावे कर रही है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन के साथ ही ब्रांड ने Honor Choice X5 ईयरबड्स और Honor Choice Watch लॉन्च की है. भारत में वापसी के बाद ये ऑनर का दूसरा प्रोडक्ट है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Honor X9b की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इस डिवाइस को आप 16 फरवरी की दोपहर 12 बजे से Amazon से खरीद सकेंगे. इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर पहली सेल में मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Honor 90 5G Review: 200MP कैमरा और बेहतर डिस्प्ले के साथ इंडिया में कमबैक, खरीदने लायक है?

इसके अलावा कंपनी 5000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. हालांकि, कस्टमर्स को बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस में किसी एक को चुनना होगा. वहीं Honor Choice X5 ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है, जबकि Honor Choice Watch की कीमत 6,499 रुपये है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Honor X9b में 6.78-inch का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो 1200Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि फोन एंटी ड्रॉप डिस्प्ले और 360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: क्या कार की तरह फोन में भी मिलेगी 'सेफ्टी रेटिंग'? 5 स्टार रेटिंग के साथ आएगा Honor का ये फोन

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. 

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए मिलता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement