scorecardresearch
 

Apple Event से पहले Google का बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च होगा Pixel 7, जानिए पूरी डिटेल्स

Apple Event आज होने वाला है. इसमें कंपनी Apple iPhone 14 Series को लॉन्च करने वाली है. लेकिन, Google ने भी अपने इवेंट की घोषणा कर दी है. इस इवेंट में Google Pixel 7 को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी इसमें Pixel वॉच को भी लॉन्च कर सकती है. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel
Google Pixel

Google ने MadeByGoogle इवेंट की घोषणा कर दी है. MadeByGoogle इवेंट 6 अक्टूबर को होगा. इस इवेंट में कंपनी Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को लॉन्च करेगी. ये पहली बार नहीं है जब इन डिवाइस के बारे में हमें जानकारी मिल रही है. इससे पहले इस साल हुए I/O में हम इन डिवाइस को देख चुके हैं. 

Advertisement

Google ने Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch के टीजर को पहले दिखा दिया है. लेकिन, इन डिवाइस के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

इवेंट डिटेल्स

Google ने अपने ब्लॉग में बताया कि न्यूयॉर्क शहर में ये इन-पर्सन इवेंट होगा. हालांकि, इसमें सिर्फ मीडिया के लोग जा सकते हैं. इस इवेंट को 6 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से शुरू किया जाएगा.

ये हैं संभावित फीचर्स

Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, इसके कैमरा वाइजर के डिजाइन को चेंज किया गया है. ये एल्यूमीनियम का बना हुआ है जिसमें कैमरे के लिए सेपरेट कटआउट दिए गए हैं. 

Google Pixel 7 में दो कैमरे दिए गए हैं जबकि Pixel 7 Pro में तीन कैमरे दिए गए हैं. माना जा रहा है कि दोनों फोन का फ्रंट पिछले वर्जन जैसा ही हो सकता है. इसका डिस्प्ले पैनल पिछले वर्जन जैसा ही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 7 Obsidian, Lemongrass और Snow कलर ऑप्शन में आएगा. 

Advertisement

जबकि Pixel 7 Pro को Obsidian, Hazel और Snow कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा. गूगल ने सेकेंड-जेन Tensor चिपसेट के नाम की भी घोषणा कर दी है. कंपनी ने कहा है कि इस चिपसेट को Tensor G2 के नाम से जाना जाएगा. 

इसके अलावा इस इवेंट में Pixel Watch को भी लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें Fitbit के हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स इसमें दिए जा सकते हैं. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ये स्मार्टवॉच हार्ट रेट, SpO2 और ECG मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आ सकती है. रिपोर्ट में इसकी बैटरी को लेकर कहा गया है कि सिंगल चार्ज ये एक दिन तक ही साथ निभाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement