स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है. इस वजह से लोग इसे हर जगह अपने साथ लेकर घूमते हैं. ऐसे में कई बार कुछ लोगों का स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है या फिर पानी में गिर जाता है. ऐसे में यूजर्स फटाफट उसको सुखाने के काम में लग जाते हैं, ताकि फोन खराब ना हो जाए. आजकल एक YouTube Video की खूब चर्चा हो रही है कि वह गीले स्मार्टफोन को सुखा देता है.
अब सवाल आता है कि क्या एक वीडियो की मदद से गीले मोबाइल को ठीक किया जा सकता है? The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्या सच में एक YouTube Video प्ले करके स्मार्टफोन के अंदर मौजूद पानी को बाहर निकाला जा सकता है?
YouTube पर एक वीडियो है, जिसका नाम Sound to Remove Water from Phone Speaker (GUARANTEED) है. इस पर ढेरों ऐसे कमेंट्स मिल जाएंगे, जिसमें दावा किया है कि उनका स्मार्टफोन किसी ना किसी वजह से गीला हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने स्मार्टफोन को पेपर या कपड़े से सुखाया, इसके बाद इस YouTube Video को प्ले कर दिया. इससे उनका स्मार्टफोन ठीक हो गया.
ये एक स्लो मोशन वीडियो है, जिसमें एक सर्किल स्लो स्पीड से घूमता है. इसमें एक लो बेस का साउंड इस्तेमाल किया गया है. इस दो मिनट 6 सेकेंड के वीडियो में अलग-अलग लेवल के साउंड जनरेट होते हैं.
असल में स्पीकर के अंदर जब पानी भी भर जाता है, तो स्पीकर में साउंड जनरेट करके डिवाइस के अंदर से पानी को बाहर निकाला जा सकता है. इसके लिए लोअर टोन पर सबसे तेज साउंड प्ले करना होता है. ये जानकारी Bose में रिसर्च के सीनियर डायरेक्टर Eric Freeman ने दी है.
यह भी पढ़ें: सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
असल जिंदगी में इसका का एक बड़ा उदाहरण Apple Watch है, जिसमें एक स्पेशल फीचर है. इस फीचर की मदद से अगर वॉच में पानी चला जाए, तो यूजर्स आसानी पानी को बाहर निकाल सकते हैं.
रिपोर्ट में इस वीडियो को लेकर चार स्मार्टफोन पर टेस्ट किया गया. इसमें iPhone 13, Pixel 7 Pro, Pixel 3 और Nokia 7.1 है, जिनको बिना किसी नियम के चुना गया.
इन हैंडसेट को 1 मिनट के लिए ग्रीन कलर के पानी में डुबोकर रखा गया, इसके बाद डिवाइस को पोछा और फिर ये वीडियो प्ले किया. इसके बाद इन हैंडसेट को पूरी रात के लिए छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: सस्ते नहीं इस कीमत के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं लोग, 42 परसेंट की हुई ग्रोथ- रिपोर्ट
चारों फोन को जब सुबह देखा तो पता चला कि पानी पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाया. ऐसे में Pixel 7 Pro थोड़ा सूखा था, जबकि Nokia 7.1 खराब हो गया था और ठीक से काम भी नहीं कर रहा था. वहीं iPhone 13 और Pixel 3 काम कर रहे थे. ऐसे में इस टेस्ट से पता चलता है कि स्मार्टफोन के गीले के बाद उसके खराब होने की खतरा बना रहता है.