scorecardresearch
 

आपके Aadhaar Card पर कितने सिम जारी? इस सरकारी वेबसाइट से चलेगा पता

Aadhaar Card Linked SIM: आपके आधार पर कितने सिम जारी हुए इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको एक सरकारी वेबसाइट की मदद लेनी होगी. इस पोर्टल को TAFCOP नाम दिया गया है. DoT की ये वेबसाइट काफी काम की है. यहां पर इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
X
SIM Card
SIM Card

Aadhaar Card से अब कई चीजें लिंक होती है. इसका यूज पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है. SIM कार्ड लेने पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. पुराने SIM कार्ड को Aadhaar Card से ही लिंक करने के लिए कहा जाता है. 

Advertisement

लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड पर कितने सिम जारी किए गए हैं इसकी जानकारी हमे भी नही होती है. इस वजह से यूजर्स कई बार फ्रॉड का भी शिकार हो जाते हैं. लेकिन, इसके बारे में पता लगाया जा सकता है. 

इसको लेकर काफी आसान तरीका है. इसके लिए आपको एक सरकारी वेबसाइट की मदद लेनी होगी. ये वेबसाइट DoT की ओर से जारी की गई है. इस पोर्टल को टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर या TAFCOP  नाम दिया गया है. 

DoT की वेबसाइट से लें मदद

DoT की ये वेबसाइट काफी काम की है. आपको सबसे पहले ब्राउजर में जाकर https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करना है. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसमें अपना प्राइमरी नंबर देना होगा. 

फिर आपको OTP के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी. इससे आपके फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. फिर आप इस ओटीपी को यहां पर एंटर कर दें. ओटीपी वेरिफाई होते ही आपके आधार कार्ड नंबर से लिंक सभी मोबाइल नंबर को यहां दिखाएगा जाएगा. 

Advertisement

यहां पर आपको अनऑथोराइज्ड मोबाइल नंबर भी दिखाए जाएंगे. इससे आप उन नंबर को बंद करने की रिक्वेस्ट भी यहां से दर्ज करवा सकते हैं. हालांकि, ये सर्विस अभी पूरे भारत में उपलब्ध नहीं है. इसे अभी Andhra Pradesh, Kerala, Rajasthan, Telangana और Jammu & Kashmir के यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

लेकिन, माना जा रहा है कि इसे बाकी राज्यों के लिए भी जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा.इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि, हमनें इसे ट्राय किया और ये दिल्ली, बिहार, यूपी जैसे राज्यों के नंबर के लिए भी काम कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement