scorecardresearch
 

एक ऐसा फोन, जिसने खड़ी कर दी नई कंपनी, नहीं मिल पाया लोगों को उसका सक्सेसर

Pocophone F1: मार्केट में कई बार ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं, जिनका सक्सेस ब्रांड के पास नहीं होता है. ऐसे प्रोडक्ट्स हर कैटेगरी में होते हैं. कार, बाइक से लेकर फोन तक. ऐसी ही कुछ कहानी Pocophone F1 की है. इस फोन को Xiaomi ने लॉन्च किया था और ये इतना पॉपुलर हुआ कि Xiaomi ने POCO को एक अलग ब्रांड ही बना दिया. हालांकि, आज तक इस ब्रांड ने Poco F2 को लॉन्च नहीं किया.

Advertisement
X
Pocophone F1 साल 2018 में Xiaomi ने लॉन्च किया था.
Pocophone F1 साल 2018 में Xiaomi ने लॉन्च किया था.

कभी-कभी किसी ब्रांड से ऐसे प्रोडक्ट बन जाते हैं, जो उनकी नई कहानी लिखते हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट शाओमी ने 6 साल पहले 2018 में लॉन्च किया था. हम बात कर रहे हैं Xiaomi Pocophone F1 की. इस फोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी को जो सफलता मिली, उसे ब्रांड आज तक दोहरा नहीं पाया है. 

Advertisement

Xiaomi ने Pocophone F1 की सफलता के बाद POCO को एक अलग ब्रांड बना दिया. साल 2018 के बाद लोग POCO F2 का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अगले कुछ साल तक हमें इस ब्रांड की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली. कंपनी ने फरवरी 2020 में अपना दूसरा फोन लॉन्च किया है. 

नहीं पसंद आया लोगों को सक्सेसर

ब्रांड ने POCO X2 को लॉन्च किया, जिसे लेकर लोगों का रिएक्शन मिक्स था. कुछ लोगों को ये फोन पसंद आया, जबकि कुछ इससे निराश हुए. साल 2019 में कंपनी की लीडरशिप में भी बड़ा बदलाव हुआ था. उस वक्त जय मणि ने कंपनी को छोड़ दिया. साल 2018 में लॉन्च होने से लेकर अगले फोन के लॉन्च होने तक Pocophone F1 बिकता रहा. 

यह भी पढ़ें: Poco Pad 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 10000mAh की बैटरी, जानिए खास बातें

Advertisement

जहां स्मार्टफोन ब्रांड्स हर दूसरे महीने नए फोन लॉन्च कर रहे थे, वहां Pocophone F1 को कंपनी ने दो साल तक लगातार बेचा. साल 2020 में POCO X2 लॉन्च हुआ, जो अच्छा फोन था, लेकिन Pocophone F1 वाली उम्मीदों को वो मैच नहीं कर पाया. 

क्या था Pocophone F1 में खास? 

पोको का ये फोन मिड रेंज वाले बजट में प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था. इस फोन को कंपनी ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. उस वक्त OnePlus के फोन्स काफी पॉपुलर थे. कंपनी खुद को फ्लगैशिप किलर बताती थी. 

यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस

हालांकि, Pocophone F1 ने जो किया वास्तव में वो एक फ्लैगशिप किलर वाला काम था. इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन फ्रंट में दिया गया था. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 845 के साथ लॉन्च हुआ था, जो उस साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर था. 

इसमें 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया था. स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता था, जो 18W की चार्जिंग (तब फास्ट चार्जिंग) सपोर्ट करता था. कुल मिलाकर ये सभी फीचर उस वक्त फ्लैगशिप डिवाइसेस में मिलते थे, जिसे POCO ने आधी कीमत पर ऑफर किया था. 

Advertisement

नहीं लॉन्च हुआ POCO F2 

कंपनी ने साल 2021 से लगातार फोन्स को लॉन्च किया है. ब्रांड ने M-सीरीज, X-सीरीज और C-सीरीज के फोन्स लॉन्च किए. ये सभी फोन अच्छे थे, लेकिन इनमें से किसी में भी Pocophone F1 वाली बात नहीं थी. इसके बाद कंपनी ने POCO F3 GT को लॉन्च किया, जो दमदार फोन था, लेकिन इसके साथ ही लोगों का POCO F2 का इंतजार भी हमेशा के लिए खत्म हो गया.

कंपनी ने उस वक्त तर्क दिया था कि Pocophone F1 जिस परिस्थिति में लॉन्च हुआ अब वैसी स्थिति नहीं रही. उस वक्त रुपये के मुकाबले डॉलर का भाव अलग था. साथ ही टेक्नोलॉजी भी सस्ती थी, जिस वजह से कंपनी Pocophone F1 वाली कीमत पर उस जैसे फीचर्स वाला फोन लॉन्च नहीं कर सकी.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement