AI चैटबोट ChatGPT को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसका इस्तेमाल कई जगहों पर लोग करने भी लगे हैं. हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT की मदद से भारतीय वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए लव लेटर लिख रहे हैं. अब वैलेंटाइन डे के मौके पर छुट्टी के लिए बॉस से कैसे बात करें उसके लिए भी ChatGPT की मदद ली जा रही है.
दो तरह के सवाल पूछे गए
ChatGPT से हमनें दो तरह के सवाल पूछे. इसमें पहला सवाल था कि वैलेंटाइन डे के लिए बॉस से छुट्टी कैसे मांगें? इसके जवाब में ChatGPT ने जो बताया वो हैरान करने वाला है. पावरफुल AI चैटबोट ChatGPT ने कहा इसके लिए आपको एडवांस में प्लानिंग कर लेनी चाहिए ताकि बॉस के पास इसको लेकर पर्याप्त समय हो.
इसके अलावा चैटबोट ने बताया कि इसके लिए तब बात करें जब बॉस बिजी या किसी मीटिंग में ना हो. ChatGPT ने ये भी कहा कि रिस्पेक्टफुल और प्रोफेशनल तरीके से छु्ट्टी के लिए बात करें. आपकी जगह कौन काम करेगा इसके बारे में भी बॉस को सॉल्यूशन दे दें.
मिला ये जवाब
ChatGPT ने छुट्टी को लेकर फ्लेक्सिबल रहने की भी सलाह दी है जो हमारे ख्याल से सही नहीं था क्योंकि आपको जिस दिन छुट्टी चाहिए उस दिन की जगह दूसरी डेट को सेलेक्ट करना सही नहीं लगता है. हालांकि, ChatGPT ने वर्क फ्रॉम होम की भी सलाह दी.
दूसरे सवाल में हमनें वैलेंटाइन डे पर छुट्टी लेने के लिए बहाने की बनाने की बात कही. इस पर AI ने कहा कि वैलेंटाइन डे पर बहाने बनाने की सलाह नहीं दी जा सकती है. अगर आपके पास वैलिड कारण है तो आप लीव ले सकते हैं.
आप वैलिड कारण को अपने बॉस को बताकर लीव की डिमांड कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपके वर्कप्लेस में एबसेंस को लेकर ज्यादा कड़ा रूल है तो बहाने बनाकर लीव ना लें. इससे आपकी छवि को नुकसान हो सकता है.