2023 के दौरान साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने के लिए ढेरों तरीके अपनाएं हैं. इसमें पार्ट टाइम जॉब से लेकर डीफफेक की मदद से तैयार किए गए वीडियो और ऑडियो तक शामिल हैं. इसमें फर्जी तरीके से लिए गए लोन तक हो सकते हैं, जो किसी दूसरे के नाम पर लिए जाते हैं.
आज हम आपको एक खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके नाम से तो लोन नहीं लिया है?
अक्सर किसी भोले-भाले व्यक्ति के कागजों का गलत तरीके से इस्तेमाल करके कुछ शरारती तत्व उनके नाम पर फर्जी लोन ले लेते हैं. इसके बाद इस लोन का बोझ उस भोले-भाले व्यक्ति पर आ जाता है, जिसने असल में वह लोन लिया ही नहीं है.
Cibil रिपोर्ट की मदद के यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके पैन कार्ड पर कितने लोन हैं. इसकी मदद से आप लोन की संख्या और लोन देने वाले की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब तक सबसे कम कीमत पर मिलेगा iPhone 15 और MacBook, शुरू होगी Apple Days Sale
भारत में कुछ क्रेडिट ब्यूरों हैं, जो मुफ्त में क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने की सुविधा देती हैं. कई प्लेटफॉर्म साल में एक बार फ्री सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा बैंक ऐप्स भी मुफ्त में सिबिल स्कोर देखने को ऑप्शन देते हैं.
किसी भी व्यक्ति को लोन उसके सिबिल स्कोर पर दिया जाता है.अगर आपका सिबिल स्कोर कम होगा तो लोन लेने में समस्या आएंगी. हो सकता है कि लोन रिक्वेस्ट कैंसिल भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः LG ने लॉन्च किया गजब का रोबोट, करेगा आपके घर के तमाम काम, जानिए डिटेल्स
अगर आप किसी लोन की किस्त नहीं चुकाते हैं, या फिर लोन अमाउंट को वापस नहीं करते हैं. इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा और आप डिफॉल्टर की लिस्ट में आ जाएंगे. इसलिए लोन चुकाना जरूरी होता है. कई बार बैंक घर तक की नीलामी तक करवा देते हैं.