PF बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं. कई बार हम इसे चेक करने के लिए ऑनलाइन सर्च करते हैं, लेकिन इसका तरीका बहुत सिंपल है. आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर या फिर Umang App की मदद से भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. हालांकि, आपको PF बैलेंस चेक करते हुए थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए, वरना कभी भी नुकसान हो सकता है.
हाल में ही ऐसा एक 47 साल के शख्स के साथ हुआ है. मुंबई में रहने वाले एक शख्स से 1.23 लाख रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने की है. ये शख्स EPFO का कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन सर्च कर रहा था. आइए जानते हैं इस शख्स ने ऐसी कौन सी गलती की है, जिसकी वजह से उसके अकाउंट्स से पैसे चोरी हो गए.
दरअसल, कई दूसरे यूजर्स की तरह इस शख्स ने भी वही गलती की, ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने की. रिपोर्ट्स की मानें तो ये शख्स EPFO का हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन सर्च कर रहा था, जब इसके हाथ फ्रॉड्स द्वारा अपलोड किया नंबर लगा. चूंकि पीड़ित को जानकारी नहीं थी कि ये नंबर सही या फिर फ्रॉड करने वालों ने इसे अपलोड किया है.
फ्रॉड्स ने पीड़ित को एक रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और उसके अकाउंट से 14 अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 1.23 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस के मुताबिक, अंधेरी में रहने वाला पीड़ित शख्स एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. 7 नवंबर को पीड़ित अपना PF बैलेंस चेक कर रहा था. पीड़ित ने EPFO की वेबसाइट अपने फोन पर खोली, लेकिन साइट लोड नहीं हुई.
इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर PF Customer Care नंबर सर्च किया और जो नंबर हाथ लगा उस पर कॉल की. ठगों ने इस मौके का फायदा उठाया और पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके बाद फ्रॉड्स ने पीड़ितो को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, जिससे PF बैलेंस चेक करने के प्रॉसेस को शुरू किया जा सके. इस तरह से फ्रॉड्स ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाया और फिर उसके अकाउंट से पैसे चोरी कर लिए.
अगर आप भी किसी कस्टमर्स केयर या हेल्पलाइन नंबर को ऑनलाइन सर्च करते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. आपकी एक गलती काफी ज्यादा नुकसान करा सकती है. चूंकि ऑनलाइन मौजूद बहुत से कस्टमर केयर नंबर को आसानी से एडिट किया जा सकता है, इसलिए लोग फ्रॉड्स के जाल में फंस जाते हैं. इससे बचने के लिए आपको हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर्स केयर नंबर लेना चाहिए.