scorecardresearch
 

आपके पास मौजूद Aadhaar Card नकली तो नहीं? ऐसे चलेगा चुटकियों में पता

Aadhaar Card को आप वेरिफाई कर सकते हैं. Aadhaar Card को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से वेरिफाई किया जा सकता है. यहां पर इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑफलाइन भी कर सकते हैं आधार कार्ड वेरिफाई
  • काफी आसानी से होगा वेरिफिकेशन

Aadhaar Card को लेकर कल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमें Aadhaar Card की फोटोकॉपी को प्राइवेट संस्थानों के साथ शेयर करने से मना किया गया था. हालांकि, बाद में सरकार ने इस पर यू-टर्न लेते हुए एडवाइजरी वापस ले ली थी. 

Advertisement

Aadhaar Card एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसका यूज पहचान पत्र के लिए किया जा सकता है. कई लोग कर्मचारी को हायर करते समय, किराये पर कमरा देते समय और घर में काम करने वाले को रखने के समय और दूसरी जगहों पर आधार कार्ड की डिमांड करते हैं. 

लेकिन, आपको ये कैसे पता चलेगा कि आपके पास जो आधार कार्ड है वो फेक है या ओरिजनल?ये पता लगाना काफी आसान है. इसका पता लगाने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इससे आप आधार कार्ड को क्रॉस वैरिफाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी...नई Aadhaar Card एडवाइजरी पर यूजर्स के रिएक्शन

इसके लिए आपको यहां पर पूरा तरीका बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से वैरिफाई किया जा सकता है. पहले हम ऑनलाइन वेरिफिकेशन की बात कर लेते हैं. Aadhaar Card को आप ऑनलाइन https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar  पर जाकर वेरिफाई कर सकते हैं. 

Advertisement

इसमें यूजर को केवल आधार नंबर देना होता है. इसके बाद आपको वेबसाइट पर एज बैंड, जेंडर, स्टेट और आधार कार्ड के लास्ट तीन अंकों की जानकारी दी जाएगी. 

ऑफलाइन ऐसे होगा वेरिफिकेशन

Aadhaar Card को ऑफलाइन भी वेरिफाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आधार पर मौजूद QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके लिए आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Aadhaar QR scanner ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि आधार कार्ड पर मौजूद QR code को UIDAI ने डिजिटली साइन किया है. ये सिक्योर और टेम्पर प्रूफ है. इससे आप आसानी से किसी भी आधार कार्ड को वैरिफाई कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement