scorecardresearch
 

क्या कोई और भी यूज कर रहा है आपका Gmail अकाउंट? जानने का सबसे आसान तरीका

Google Account Activity: कहीं आपका जीमेल अकाउंट आपके साथ कोई और भी तो यूज नहीं कर रहा है? आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन आपका अकाउंट कहां से यूज कर रहा है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Gmail अकाउंट कौन यूज कर रहा है, ऐसे जानें
  • इस तरीके से आप आसानी से पता लगा सकते हैं

Gmial अकाउंट इन दिनों लोगों की ज़रूरत बन चुका है. जीमेल अकाउंट से कई अलग अलग अकाउंट्स लिंक्ड रहते हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो गया तो ऐसे में कई दूसरे अकाउंट्स भी हैक हो सकते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने जीमेल को सुरक्षित रखें.

Advertisement

कई बार ऐसा पाया गया है कि किसी यूज़र का जीमेल अकाउंट कोई और भी ऐक्सेस कर रहा होता है. इस स्थिति में अगर आपको पता नहीं है कि आपका अकाउंट और कौन यूज कर रहा है तो आप इसके बारे में जान सकते हैं.

अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र से जीमेल लॉग इन करें. जीमेल के हो पेज के बॉटम राइट में जाएँ और डिटेल्स पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक पॉप अप विंडो ओपन होगी जहां आपको कई जानकारियाँ मिलेंगी.

इस पॉप अप विंडो में आपको ये दिखेगा कि आपका जीमेल अकाउंट कहां से और किस मशीन से ऐक्सेस किया जा रहा है. यहाँ IP ऐड्रेस भी दिखेगी. आईपी ऐड्रेस के अलावा यहाँ लोकेशन भी देख पाएँगे. यहाँ से आपको ये पता चलेगा कि आपका अकाउंट और कहां से ऐक्सेस किया जा रहा है.

Advertisement

हालाँकि यहाँ आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपने ही तो कहीं अलग अलग लैपटॉप या लोकेशन से लॉगइन नहीं किया है ऐसे में आपको परेशना होने की ज़रूरत नहीं है.

इस पॉप विंडो में अगर आपको कोई भी अनयुजुवअल ऐक्टिविटी दिखे तो आप ये समझ लें कि जीमेल आपको कोई ऐक्सेस कर रहा है. आप यहाँ से उस जीमेल सेशन को एंड भी कर सकते हैं.

एंड करते ही जहां से भी कोई आपका अकाउंट ऐक्सेस कर रहा होगा वहाँ से आपका जीमेल अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा. इसके अलावा आप अपने अकाउंट से MyActivity सेक्शन में जा कर भी देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां से यूज किया जा रहा है और कौन यूज कर रहा है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement