बरसात के मौसम में घर मे मच्छरों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मच्छरों को भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय ढूंढते हैं. हालांकि, ज्यादतर उपाय काम नहीं करते हैं. लेकिन, यहां पर एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर से मच्छरों को भगा देगी.
इस डिवाइस की कीमत भी काफी कम है. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. घर में मच्छर के ना होने से आप और आपका परिवार कई तरह की बीमारियों से भी बचा रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये डिवाइस.
मच्छर भगाने के लिए एक डिवाइस COROID International Eco Friendly Electronic Mosquito Killer Machine Lamp ऑनलाइ उपलब्ध है. इसकी कीमत अभी ऑफर में 548 रुपये रखी गई है. हालांकि, कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम, इस टेलीकॉम कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान
इस मशीन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 365 Nm बायोपिक पर्पल लाइट वेव को रिलीज करती है. इससे मच्छर इसकी ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं. कंपनी के अनुसार, जैसे ही मच्छर डिवाइस के रेडियस में आते हैं ये मशीन उनको खींच लेती है.
इसको यूज करना काफी आसान है. इसके लिए आपको इसे केवल प्लग में लगाकर बटन को प्रेस करना है. इसके बाद ये डिवाइस अपना काम शुरू कर देता है. कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस जब ऑन रहता है तो कोई नॉइज नहीं करता है.
इस डिवाइस को घर के कमरे से लेकर किचन तक में यूज किया जा सकता है. कंपनी का ये भी दावा है कि ये पोर्टेबल है और इसे लेकर ट्रैवल किया जा सकता है. इसे आसानी से ओपन करके साफ भी किया जा सकता है.